शुक्र, दिसम्बर 26, 2025

टीम इंडिया के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का कानूनी तलाक, दोनों हुए अलग

टीम इंडिया के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अब अलग-अलग हो गए हैं। दोनों ने कानूनी तौर पर एक दूसरे से तलाक ले लिया है। युजवेंद्र और धनश्री की तलाक की सुनवाई गुरुवार, 20 फरवरी को बांद्रा फैमिली कोर्ट में सुबह 11 बजे हुई। चहल और धनश्री दोनों सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद थे। तलाक की सुनवाई के दौरान जज ने चहल और धनश्री को 45 मिनट के काउंसलिंग सेशन में शामिल होने का निर्देश दिया, जिसके बाद युजवेंद्र और धनश्री दोनों ने पुष्टि की कि वे आपसी सहमति से तलाक चाहते हैं। बांद्रा फैमिली कोर्ट में चर्चा के बाद जज ने शाम 4:30 बजे आधिकारिक तौर पर तलाक को मंजूरी दे दी। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 11 दिसंबर, 2020 को गुरुग्राम में शादी की थी। दोनों पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे। चहल और उनकी पत्नी धनश्री के तलाक की अफवाहें काफी समय से सोशल मीडिया पर चल रही थीं। हालांकि, चहल और धनश्री का अभी तक ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। धनश्री वर्मा ने झलक दिखला जा-11 के एक एपिसोड के दौरान युजवेंद्र चहल के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया था।

उन्होंने बताया कि कैसे चहल ने लॉकडाउन के दौरान उनसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया था। इसके बाद धनश्री उन्हें डांस सिखाने के लिए राजी हो गईं। बाद में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। 2023 में धनश्री ने हटाया था चहल का नाम साल 2023 में युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था, नई जिंदगी आ रही है। इसके बाद एक्ट्रेस धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम में यूजर नेम से सरनेम चहल हटा दिया था। इसके बाद उनके तलाक की अफवाहें तेज हो गई थीं। हालांकि, बाद में क्रिकेटर ने तलाक की खबरों को अफवाह करार दिया।युजवेंद्र चहल अभीभारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।चहल ने जनवरी 2023 में भारत के लिए आखिरी वनडे, जबकि अगस्त 2023 में आखिरी टी-20 खेला था। इसके बाद भी आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ में खरीदा।

yuzvendra chahal
dhanashree verma
chahal
dhanashree
yuzvendra chahal net worth
chahal and dhanashree divorce
yuzi chahal divorce
yuzi chahal

AK
Author: AK

! Let us live and strive for freedom ! Freelance Journalist ! Politics ! News Junky !

Relates News

Discover more from DW Samachar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading