गुरु, दिसम्बर 25, 2025

यूपी और राजस्थान उपचुनाव पर आज चुनाव आयोग कर सकता है एलान, दोपहर 3.30 में करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

Election Commission to announce Schedule of General Election to Legislative Assemblies of Mizoram, Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Rajasthan and Telangana- 202
Maharashtra, Jharkhand election dates to be announced today

आज चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश ओर राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर तारीखों का एलान कर सकता है।
बता देने कि उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जबकि राजस्थान में 7 सीटों पर। जिसे लेकर संभावना है कि आज दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा की चुनावी तारीखों के साथ उपचुनाव का कार्यक्रम भी जारी करने वाला है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग

मालूम हो कि चुनाव आयोग आज यानी मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है। दोपहर साढ़े तीन बजे होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है। इसके साथ ही यूपी ओर राजस्थान में होने वाले उपचुनाव का कार्यक्रम भी जारी होने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर होने वाले हैं उपचुनाव

यूपी में 10 विधानसभा सीटों करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), मिल्कीपुर (अयोध्या), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) पर उपचुनाव होने वाले हैं। सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से उनकी जगह रिक्त हुई है,वहीं 9 विधायक, लोकसभा सदस्य बन चुके हैं।

राजस्थान की भी 7 सीटों पर होने हैं उपचुनाव

राजस्थान में दौसा, देवली उनियारा, चौरासी, खींवसर, झुंझुनू, सलूंबर और रामगढ़ सीट पर उपचुनाव होना है। 7 सात विधानसभा सीटों में से 5 सीट वहां के मौजूदा विधायक के सांसद बनने के कारण खाली हुई थी, जबकि सलूंबर में विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद यह सीट खाली हुई। रामगढ़ सीट विधायक जुबेर खान की मृत्यु के बाद खाली हो गई थी। इन विधानसभा सीटों में से 4 सीट कांग्रेस, 1 सीट बेनीवाल की RLP, 1 सीट राजकुमार रोत (बाप) की थी। वहीं 1 सीट पर बीजेपी जीती थी।

यह भी पढ़े: बिहार: सीएम नीतीश के कार्यक्रम में विधायकों की No Entry, गार्ड्स ने धक्का देकर भगाया; हाथ में गुलदस्ता लेकर खड़े रह गए विधायक

यह भी पढ़ेस्वामीनाथन रिपोर्ट: पहले भारत रत्न का सम्मान,अब उन्हीं स्वामीनाथन की कृषि रिपोर्ट कृषि मंत्रालय की वेबसाइट से गायब, जानें कौन हैं स्वीनाथन क्या है इनकी रिपोर्ट

AK
Author: AK

! Let us live and strive for freedom ! Freelance Journalist ! Politics ! News Junky !

Relates News

Discover more from DW Samachar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading