जहानाबाद आगामी विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में मोदनगंज एवं मखदुमपुर प्रखंड सहित नगर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान आम नागरिकों को, विशेषकर महिलाओं को, मतदान प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई और उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
आंगनबाड़ी सेविकाओं की सक्रिय भागीदारी
अभियान के तहत सभी परियोजनाओं में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं। उन्होंने ग्रामीणों और शहरी नागरिकों को बताया कि प्रपत्र संख्या 6, 7 और 8 के माध्यम से निर्वाचन नामावली में नया नाम जुड़वाया जा सकता है, पुरानी प्रविष्टियों में सुधार कराया जा सकता है और स्थानांतरण से संबंधित त्रुटियाँ भी दूर की जा सकती हैं। इस प्रक्रिया से मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने में सहायता मिल रही है।
महिलाओं से की खास अपील
सेविकाओं ने महिलाओं से विशेष अपील की कि वे मतदान के दिन घर से निकलकर जरूर मतदान करें, क्योंकि लोकतंत्र की मजबूती में उनकी सहभागिता सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वोट राष्ट्र के भविष्य की दिशा तय करता है, इसलिए हर नागरिक का मतदान करना जरूरी है।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य
अभियान का मुख्य उद्देश्य जहानाबाद जिले में मतदान प्रतिशत को और अधिक बढ़ाना है। अधिकारियों और कर्मियों का मानना है कि यदि हर नागरिक “स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान – शत प्रतिशत मतदान” के संकल्प से जुड़े, तो लोकतंत्र को और अधिक मजबूत किया जा सकता है।
लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी का आह्वान
जागरूकता अभियान के दौरान लोगों से यह भी कहा गया कि वे न केवल खुद मतदान करें, बल्कि अपने परिवार और पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी ही चुनाव को सफल और सार्थक बना सकती है।
जिलेभर में चल रहे इस अभियान से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में मतदान को लेकर सकारात्मक माहौल बन रहा है। प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार जहानाबाद जिले में मतदान का प्रतिशत पिछली बार की तुलना में काफी अधिक होगा।
Jehanabad News: Voter awareness campaign, special focus on women
Author: Barun Kumar
I am Journalist covering News around Jehanabad and Bihar
Share this:
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp
- Post
- Click to share on Telegram (Opens in new window) Telegram
- Share on Tumblr
- Click to email a link to a friend (Opens in new window) Email
- Click to share on Reddit (Opens in new window) Reddit
- Click to print (Opens in new window) Print
- Click to share on Mastodon (Opens in new window) Mastodon
- Click to share on Nextdoor (Opens in new window) Nextdoor
- Click to share on Threads (Opens in new window) Threads













