गुरु, दिसम्बर 25, 2025

Jehanabad News: अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन की महत्वपूर्ण बैठक मखदुमपुर में आयोजित


जहानाबाद अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन की ओर से जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड में काली मंदिर के समीप नाई समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के विकास, संगठन की मजबूती और आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन के जिला अध्यक्ष सह राजद जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर एवं जिला सचिव सह राजद जिला उपाध्यक्ष दिनेश ठाकुर उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनुज ठाकुर ने की, जबकि संचालन शिबू ठाकुर द्वारा किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रथम, जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप से करने का निर्णय लिया गया। जिला स्तर पर हुई बैठक के निर्णय के अनुसार 31 जनवरी को जयंती समारोह मनाया जाएगा। द्वितीय, जननायक कर्पूरी ठाकुर प्रतिभा प्रतियोगिता के आयोजन पर चर्चा की गई, जिसमें इस वर्ष कक्षा 8, 9, 10, 11 एवं 12 के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को भी शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक गांव में नाई समाज के लोगों के सहयोग से व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। तृतीय, मखदुमपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर भवन के निर्माण की मांग को लेकर भी चर्चा हुई और इसे शीघ्र पूरा कराने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नाई समाज की बैठक जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में आगामी 25 दिसंबर को हुलासगंज तथा 27 दिसंबर को काको प्रखंड में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में सुभाष ठाकुर, कौशल ठाकुर, समीर ठाकुर, पवन ठाकुर, चंदन ठाकुर, विनोद ठाकुर, रामा ठाकुर, सकलदीप ठाकुर, राजेश ठाकुर, विजय ठाकुर, अवधेश ठाकुर, मुकेश ठाकुर, मनीष ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर, बब्लू ठाकुर, रंजीत ठाकुर (व्यास), गनौरी ठाकुर (व्यास), चंद्रज्योति ठाकुर, धीरज, सुभाष सहित सैकड़ों की संख्या में नाई समाज के लोग उपस्थित रहे। बैठक के अंत में समाज की एकता और संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Jehanabad News: Important meeting of All India Barber Association Trade Union held in Makhdumpur

Barun Kumar
Author: Barun Kumar

I am Journalist covering News around Jehanabad and Bihar

Relates News

Discover more from DW Samachar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading