जहानाबाद कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में पहचाना जाने वाला जहानाबाद जिला आज शिक्षा, कला और प्रतिभा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। यहां के बच्चे आज हर मंच पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। इसी कड़ी में जहानाबाद की होनहार बिटिया आकृति कुमारी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है।
बिहार सरकार द्वारा महिलाओं को आरक्षण एवं समान अवसर दिए जाने का सकारात्मक परिणाम अब स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। महिलाएं आज पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। आकृति कुमारी इस सकारात्मक बदलाव की सशक्त मिसाल बनकर उभरी हैं।
आकृति कुमारी ने नृत्य (डांस) के क्षेत्र में अपनी कला, मेहनत और लगन के बल पर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और कई बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। वर्ष 2025 में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर एक बार फिर जहानाबाद जिले को गौरवान्वित किया है।
उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर BDA (Bihar Dance Association) की ओर से सम्मान का निमंत्रण मिला। बीडीए टीम के निदेशक सन्नी एडवर्ड द्वारा आकृति कुमारी को “प्राइड ऑफ बिहार अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह 25 दिसंबर 2025 को समस्तीपुर (रूसरा) स्थित बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया।
आकृति कुमारी वर्तमान में कक्षा 9 की छात्रा हैं और मानस विद्यालय में अध्ययनरत हैं। उनके पिता चंदन कुमार व्यवसाय से जुड़े हैं, जबकि माता राखी कुमारी केसरी गृहिणी हैं। परिवार के निरंतर सहयोग और गुरुजनों के मार्गदर्शन से आकृति ने अपनी प्रतिभा को निखारते हुए यह मुकाम हासिल किया है।
आकृति की यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जहानाबाद जिले के लिए गर्व की बात है। उनकी उपलब्धि आने वाली पीढ़ी की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और यह साबित करती है कि मेहनत, लगन और सही अवसर मिलने पर छोटे जिले से भी बड़ी पहचान बनाई जा सकती है।
Jehanabad News: Daughter Akriti Kumari increased the pride of the district, honored with ‘Pride of Bihar Award’.
Author: Barun Kumar
I am Journalist covering News around Jehanabad and Bihar
Share this:
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp
- Post
- Click to share on Telegram (Opens in new window) Telegram
- Share on Tumblr
- Click to email a link to a friend (Opens in new window) Email
- Click to share on Reddit (Opens in new window) Reddit
- Click to print (Opens in new window) Print
- Click to share on Mastodon (Opens in new window) Mastodon
- Click to share on Nextdoor (Opens in new window) Nextdoor
- Click to share on Threads (Opens in new window) Threads













