जहानाबाद।शहर के गांधी मैदान स्थित बचपन प्ले स्कूल में क्रिसमस दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के निदेशक अरुण पवार एवं मुख्य अतिथियों द्वारा केक काटकर किया गया। इस दौरान बच्चों को केक खिलाया गया तथा उनके बीच चॉकलेट, मिठाई और रंग-बिरंगे गुब्बारे बांटे गए, जिससे पूरा परिसर खुशियों से भर उठा। इस अवसर पर बच्चों के लिए विशेष सांस्कृतिक व मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। बचपन प्ले स्कूल की खासियत यह रही कि कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया, जिन्होंने बच्चों के साथ मिलकर विभिन्न एक्टिविटीज़ में हिस्सा लिया। स्कूल प्रबंधन का मानना है कि इससे बच्चों को न केवल हर त्योहार का महत्व समझने का अवसर मिलता है, बल्कि अभिभावकों को भी स्कूल की शिक्षण पद्धति और संस्कारों से रूबरू होने का मौका मिलता है। अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में ऐसा वातावरण बहुत कम देखने को मिलता है, जहां स्कूल बच्चों के कार्यक्रमों में माता-पिता को भी सक्रिय रूप से शामिल करता है। इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और परिवार व स्कूल के बीच बेहतर तालमेल बनता है, जो बचपन प्ले स्कूल को अन्य स्कूलों से अलग पहचान देता है।
स्कूल निदेशक अरुण पवार ने बताया कि बचपन प्ले स्कूल में बच्चों को केवल किताबी शिक्षा ही नहीं, बल्कि संस्कार, अनुशासन और सामाजिक एकता का पाठ भी पढ़ाया जाता है। स्कूल में हर धर्म और संस्कृति के त्योहार समान उत्साह से मनाए जाते हैं, ताकि बच्चों में बचपन से ही आपसी भाईचारे और एकता की भावना विकसित हो। उन्होंने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नैतिक मूल्यों का होना बेहद जरूरी है।
वहीं स्कूल की शिक्षिका एवं काउंसलर शिक्षा श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह के आयोजनों में अभिभावकों को बुलाने का उद्देश्य उन्हें भी अपने बचपन की यादों से जोड़ना है। कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों के साथ कई फन गेम्स और गतिविधियां कराई गईं, जिससे माहौल और भी आनंदमय हो गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों और अभिभावकों ने एक स्वर में कहा कि बचपन प्ले स्कूल बच्चों को हर धर्म, हर संस्कृति और मानवता की सीख देकर उन्हें एक अच्छा इंसान बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है।
Jehanabad News: Christmas celebrated with great pomp in Bachpan Play School, parents along with children also participated in the program.
Author: Barun Kumar
I am Journalist covering News around Jehanabad and Bihar
Share this:
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp
- Post
- Click to share on Telegram (Opens in new window) Telegram
- Share on Tumblr
- Click to email a link to a friend (Opens in new window) Email
- Click to share on Reddit (Opens in new window) Reddit
- Click to print (Opens in new window) Print
- Click to share on Mastodon (Opens in new window) Mastodon
- Click to share on Nextdoor (Opens in new window) Nextdoor
- Click to share on Threads (Opens in new window) Threads













