गुरु, दिसम्बर 25, 2025

BAFTA Awards 2025:ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ समेत 4 भारतीय फिल्मों का देखेगा BAFTA 2025 में जलवा , यहां देखें फिल्मों की लिस्ट

Indian-Origin Filmmakers Shine with Top Nominations at BAFTA Awards 2025

Indian-Origin Filmmakers Shine with Top Nominations at BAFTA Awards 2025

निर्देशक पायल कपाड़िया की नई रिलीज फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को साल 2025 के बाफ्टा फिल्म अवार्ड्स में ‘बेस्ट फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज’ की श्रेणी में नामांकन मिला है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह 16 फरवरी को ब्रिटिश अकादमी की ओर से आयोजित होने वाला है। इस समारोह में विभिन्न श्रेणियों में बेहतरीन फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।

BAFTA 2025: Payal Kapadia's 'All We Imagine As Light' scores nomination

इन फिल्मों से होगा मुकाबला

बाफ्टा फिल्म अवार्ड्स में ‘बेस्ट फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज’ की श्रेणी में इस फिल्म के आने के बाद इसका मुकाबला इस श्रेणी में ‘नीकैप’ (आयरलैंड), ‘द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग’ (जर्मनी), ‘एमिलिया पेरेज’ (फ्रांस) और ‘आई एम स्टिल हियर’ से होगा।

क्या है ऑल वी इमेजिन एज की कहानी

फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ की कहानी मुंबई शहर में रहने वाली तीन महिलाओं की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में प्यार, तन्हाई और अकेलेपन के अनुभवों खूबसूरती से पेश किया गया है। इस फिल्म में कनी कुसरुति, दिव्या प्रभा और छाया कदम मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर भी अब उपलब्ध है।

कौन हैं पायल कपाड़िया
पायल कपाड़िया एक जानी मानी निर्देशक हैं। यह पहली बार नहीं है जब उन्हें कोई पुरस्कार मिल रहा है। पायल कपाड़िया
अब तक कई पुरस्कार जीत चुकी है। ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’
यह फिल्म पिछले साल कान फिल्म महोत्सव में भारत की ओर से ग्रैंड प्रिक्स ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी। उसके बाद से यह अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों में लगातार सफलता प्राप्त कर रही है।
हाल ही में इसे गॉथम अवार्ड्स में “बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म” का पुरस्कार भी मिला था। साथ ही, यह फिल्म साइट एंड साउंड मैगजीन की ओर से जारी की गई 50 बेहतरीन फिल्मों की सालाना सूची में भी पहले स्थान पर रही।

इन्हें भी मिला नामांकन

पायल कपाड़िया की फिल्म के अलावा ‘संतोष’ (निर्देशक-संध्या सूरी) और ‘सिस्टर मिडनाइट’ (निर्देशक-करण कंधारी) को भी ‘आउटस्टैंडिंग डेब्यू बाई ए ब्रिटिश राइटर, डायरेक्टर या प्रोड्यूसर’ श्रेणी में नॉमिनेशन मिला है। संध्या सूरी की फिल्म ‘संतोष’ का 2024 कान फिल्म महोत्सव में ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ सेक्शन में वर्ल्ड प्रीमियर किया गया था।

देव पटेल की फिल्म को भी मिला नामांकन

Dev Patel has been longlisted in two categories for ‘MONKEY MAN’ at the 2025

भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल ने भी अपनी निर्देशन में बनी फिल्म ‘मंकी मैन’ के लिए नॉमिनेशन प्राप्त किया है। यह फिल्म मुंबई पर आधारित है, जिसमें देव पटेल ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई है, जो अपने परिवार की हत्या का बदला लेता है। बाफ्टा में ‘कॉन्क्लेव’, ‘एमीलिया पेरेज’, और ‘द ब्रूटलिस्ट’ जैसी फिल्में भी बाफ्टा अवॉर्ड्स में प्रमुख नॉमिनेशन के साथ शामिल हैं।

यह भी पढ़े: अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन, शांति और लोकतंत्र के लिए मिला था नोबेल शांति पुरस्कार…

यह भी पढ़ेकल से बिहार में कई ट्रेनों का समय बदल जाएगा, देखिए कौन-कौन रेलगाड़ियों के टाइम में किया गया बदलाव

AK
Author: AK

! Let us live and strive for freedom ! Freelance Journalist ! Politics ! News Junky !

Relates News

Discover more from DW Samachar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading