
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मस्जिद विवाद को लेकर हुए उपद्रव के बाद अभी भी शहर में तनाव जारी है। वहीं शुक्रवार दोपहर को इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने आदेश दिया कि मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं खुलेगी। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट से कहा कि 8 जनवरी तक केस में कोई एक्शन न लें। संभल केस में सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई संजीव खन्ना ने अहम आदेश देते हुए निचली अदालत की सुनवाई पर रोक लगा दी है। साथ ही कहा है कि हाईकोर्ट में सुनवाई तक लोअर कोर्ट की तरफ से कोई एक्शन न लिया जाए।उधर, संभल में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। एक दिन पहले मस्जिद के पास के इलाकों में फ्लैग मार्च किया। जामा मस्जिद के अलावा पूरे इलाके में पुलिस का भारी बल जगह जगह पर तैनात किया गया है। पुलिस की ओर से ड्रोन कैमरा के जरिये भी लगातार निगरानी की जा रही है। इस दौरान एक बार फिर पुलिस को मॉनिटरिंग के दौरान घरों की छतों पर ईंट पत्थर रखे नजर आए। संभल पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए लोगों से घरों की छतों से ईंट हटाने के लिए कहा है। आज संभल में जुमे की नमाज के साथ-साथ जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट भी अदालत में पेश की जानी थी, लेकिन कोर्ट कमिश्नर ने बताया कि आज रिपोर्ट दाखिल नहीं होगी। मामले की अगली सुनवाई आठ जनवरी को तय कर दी गई। पिछले रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। उनकी पहचान नईम, बिलाल, नोमान और कैफ के रूप में हुई है। वहीं एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने कहा कि 24 नवंबर को सर्वे के दौरान हिंसा हो गई थी, इसलिए रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई। संभल जामा मस्जिद सर्वे को लेकर पुलिस प्रशासन और मुस्लिम पक्ष के बीच जोरदार हंगामा हुआ था। इस दौरान कुछ लोगों की मौत भी हुई जो हिंसा में शामिल बताए जाते हैं। वहीं संभल में इस घटना के बाद काफी तनाव देखा गया। जमकर हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई। वहीं पुलिस ने मामले पर नियन्त्रण पाने के लिए भीड़ और उपद्रवियों पर बल प्रयोग भी किया।
Author: AK
! Let us live and strive for freedom ! Freelance Journalist ! Politics ! News Junky !
Share this:
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp
- Post
- Click to share on Telegram (Opens in new window) Telegram
- Share on Tumblr
- Click to email a link to a friend (Opens in new window) Email
- Click to share on Reddit (Opens in new window) Reddit
- Click to print (Opens in new window) Print
- Click to share on Mastodon (Opens in new window) Mastodon
- Click to share on Nextdoor (Opens in new window) Nextdoor
- Click to share on Threads (Opens in new window) Threads













