गुरु, दिसम्बर 25, 2025

महाकुंभ में स्नान करेंगे राहुल और प्रियंका गांधी, यूपी कांग्रेस ने शुरू की तैयारियां

(महाकुंभ)
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 13 दिन बाद 27 फरवरी को समापन हो जाएगा। महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत तमाम भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री संगम में डुबकी लगा चुके हैं। अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी रविवार 16 फरवरी को संगम में डुबकी लगाएंगे। उनके आने का प्रोग्राम लगभग फाइनल हो चुका है।

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि महाकुंभ कब जाना है, इसके बारे में फैसला राहुल करेंगे। यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे इस समय महाकुंभ में हैं। कांग्रेस के दोनों नेताओं के इस दौरे की तारीख अभी तय नहीं है लेकिन अगले कुछ दिनों में इस पर फैसला हो जाएगा। बताया जा रहा है कि राहुल पहले चार फरवरी को महाकुंभ आने वाले थे लेकिन संसद की कार्यवाही की वजह से उनका यह दौरा नहीं हो सका। बता दें कि गुरुवार 13 फरवरी की दोपहर को कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी प्रयागराज पहुंच गए। उन्होंने भी संगम में डुबकी लगाई। सचिन पायलट के महाकुंभ में जाने पर सियासी पारा तेज हो गया है। उनके प्रयागराज पहुंचने के साथ ही राजनितिक गलियारों से अलग अलग प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है।

प्रयागराज में 144 साल बाद अनूठा संयोग बना जब लोग आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमाने में जुटे हैं। न केवल भारत बल्कि कई देशों के लोग महाकुंभ में शामिल होकर संगम में डुबकी लगाने के लिए लालायित हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक और केंद्र सरकार के सभी वरिष्ठ मंत्रियों और सांसद भी महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। कांग्रेस नेता भी इसमें पीछे नहीं है। बीते दिनों कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने अपनी पत्नी उषा के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाई। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह संगम में डुबकी लगा चुके हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ वहां बीजेपी के विधायकों का दल भी महाकुंभ में पहुंचा था। इनमें कांग्रेस के सात विधायक भी सीएम के साथ संगम में डुबकी लगाने पहुंचे थे।

यह भी पढ़ेTRAI ने जारी किए नए सिम कार्ड Rule, अब नहीं करवाना पड़ेगा महंगा रिचार्ज, यहां देखें पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ेBAFTA Awards 2025:ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ समेत 4 भारतीय फिल्मों का देखेगा BAFTA 2025 में जलवा , यहां देखें फिल्मों की लिस्ट

AK
Author: AK

! Let us live and strive for freedom ! Freelance Journalist ! Politics ! News Junky !

Relates News

Discover more from DW Samachar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading