गुरु, दिसम्बर 25, 2025

New Delhi Full Marathon: स्वस्थ जीवन और हरित संदेश के लिए दिल्ली में कल मैराथन, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Marathon in Delhi Tomorrow to Promote Healthy Living and Green Awareness, Police Issues Advisory
Marathon in Delhi Tomorrow to Promote Healthy Living and Green Awareness, Police Issues Advisory
Marathon in Delhi Tomorrow to Promote Healthy Living and Green Awareness, Police Issues Advisory

कल रविवार 23 फरवरी है। कल राजधानी दिल्ली में मैराथन दौड़ होने जा रही है। अगर आप दौड़ में भाग लेना चाहते हैं तो पहुंच सकते हैं। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद यह पहला बड़ा आयोजन होने जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने मैराथन दौड़ को लेकर अपनी खास तैयारी की है। इस मैराथन को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य स्वस्थ जीवन के साथ स्वच्छ एवं हरित दिल्ली का संदेश देना है। रविवार यानी 23 फरवरी को आयोजित होने वाली इस मैराथन में करीब 8 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इसकी शुरुआत सुबह 4 बजे ज्वाहर लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होगी, जिसके चलते कई रास्तों पर 9:30 बजे तक यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी। जेएलएन से शुरू होकर मैराथन जेएलएन पर ही खत्म होगी। इसके लिए 21.1 किलोमीटर का रूट तय किया है, वहां से चक्कर लगाकर धावकों की वापसी जेएलएन स्टेडियम होगी। यानी कुल 42.2 किमी की मैराथन होगी। मैराथन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा पहले की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें उन रास्तों के बारे में बताया गया है, जो मैराथन के दौरान बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ेBAFTA Awards 2025:ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ समेत 4 भारतीय फिल्मों का देखेगा BAFTA 2025 में जलवा , यहां देखें फिल्मों की लिस्ट

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होगी मैराथन दौड़–

राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह 4:00 बजे से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पश्चिमी ब्लॉक से 42.2 किमी की मैराथन की शुरुआत होगी। वहां से भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, आर्क बिशप मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, लोधी रोड, मथुरा रोड, जाकिर हुसैन मार्ग, सी-हेक्सागन, कर्तव्य पथ, रफी मार्ग, जनपथ रोड, राजेंद्र प्रसाद रोड से जनपथ, कर्तव्य पथ, इंडिया गेट, सी-हेक्सागन, जाकिर हुसैन मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड, लोधी रोड, भीष्म पितामह मार्ग से होते हुए स्टेडियम की तरफ आएंगे। इस मैराथन के बाद से 7:15 बजे से गेट नंबर 1 से 10 किमी की मैराथन की शुरुआत होगी। यात्रा करने वाले वाहन चालक उत्तर-दक्षिण के बीच रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, रिंग रोड, आईपी फ्लाईओवर, रिंग रोड, आईएसबीटी कश्मीरी गेट से यात्रा करते हुए अपने गंतव्य पर पहुंच सकते हैं। साथ ही धौला कुआं, सरदार पटेल मार्ग, 11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट, आरएमएल अस्पताल, गोल डाकखाना, बाबा खड़ग सिंह मार्ग, कनॉट प्लेस, मिंटो रोड, जवाहर लाल नेहरू मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। पूर्व-पश्चिम के बीच आवाजाही करने वाले यात्री डीएनडी फ्लाईओवर-सन डायल, बाबा बंदा सिंह बहादुर मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, रिंग रोड बरार स्क्वॉयर, नारायणा फ्लाईओवर, विकास मार्ग, आईटीओ चौक, डीडीयू मार्ग, मिंटो रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्किल, पंचकुईयां रोड से यात्रा करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़ेTRAI ने जारी किए नए सिम कार्ड Rule, अब नहीं करवाना पड़ेगा महंगा रिचार्ज, यहां देखें पूरी डिटेल्स

AK
Author: AK

! Let us live and strive for freedom ! Freelance Journalist ! Politics ! News Junky !

Relates News

Discover more from DW Samachar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading