गुरु, जनवरी 15, 2026

Mahabharat’s Karna Pankaj Dheer Passes Away: नहीं रहे महाभारत में ‘कर्ण’ बने पंकज धीर, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Mahabharat’s Karna Pankaj Dheer Passes Away, Industry Mourns

महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया। फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

Mahabharat’s Karna Pankaj Dheer Passes Away, Industry Mourns

मनोरंजन जगत के जाने माने कलाकार पंकज धीर नहीं रहें। बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कर्ण का यादगार किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 14 अक्टूबर की देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके अचानक चले जाने से पूरी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

पंकज धीर को उनकी शानदार अभिनय क्षमता और दमदार आवाज के लिए जाना जाता था, लेकिन 1988 के ऐतिहासिक धारावाहिक ‘महाभारत’ में निभाए गए कर्ण के चरित्र ने उन्हें अमर बना दिया। उनके इस किरदार को इतनी लोकप्रियता मिली कि देश के कई हिस्सों में उनकी मूर्तियों की पूजा भी की जाती थी। उन्होंने ‘सड़क’, ‘सोल्जर’ और ‘बादशाह’ जैसी कई फिल्मों में भी काम किया और टीवी पर भी लगातार सक्रिय रहे। उनके बेटे, निकितिन धीर भी एक जाने-माने अभिनेता हैं।

पवनहंस में होगा अंतिम संस्कार

जानकारी के अनुसार, अभिनेता पंकज धीर के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज (15 अक्टूबर) मुंबई के विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर कुछ ही देर में किया जाएगा। उनके परिवार और करीबी दोस्तों के साथ-साथ सिनेमा जगत के कई बड़े सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट पहुँच रहे हैं।

यह भी पढ़ेTRAI ने जारी किए नए सिम कार्ड Rule, अब नहीं करवाना पड़ेगा महंगा रिचार्ज, यहां देखें पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ेBAFTA Awards 2025:ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ समेत 4 भारतीय फिल्मों का देखेगा BAFTA 2025 में जलवा , यहां देखें फिल्मों की लिस्ट

पंकज धीर निधन, महाभारत कर्ण, अभिनेता पंकज धीर, पंकज धीर अंतिम संस्कार, Mahabharat Karna actor death, Bollywood actor Pankaj Dheer

AK
Author: AK

! Let us live and strive for freedom ! Freelance Journalist ! Politics ! News Junky !

Relates News

Discover more from DW Samachar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading