मंगल, जनवरी 20, 2026

Jehanabad News: सुलेमानपुर में ‘नई चेतना’ के अवसर पर जीविका दीदियों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन


जहानाबाद: सत्यम जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, काजीसराय के तत्वावधान में सुलेमानपुर पंचायत स्थित सुलेमानपुर फील्ड में ‘नई चेतना’ कार्यक्रम के अवसर पर जीविका दीदियों के लिए खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाना और उनमें आत्मविश्वास का संचार करना था।
खेल प्रतियोगिता के तहत जीविका दीदियों के बीच फुटबॉल, कबड्डी एवं खो-खो जैसे खेल आयोजित किए गए। प्रतियोगिता के लिए महिलाओं को दो टीमों में विभाजित किया गया, जिनका नाम ‘नारी विकास’ और ‘नारी शक्ति’ रखा गया। दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले काफी रोमांचक रहे, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्साह और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। सभी खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए ‘नारी विकास’ टीम ने जीत हासिल की। विजेता टीम को मैन ऑफ द मैच शील्ड प्रदान की गई, वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली अन्य प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान उपस्थित महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस खेल आयोजन में सीसी अंशु माला, सीसी अनीता कुमारी, एमबीके सोनत कुमारी, समिति की सचिव मीणा देवी एवं कोषाध्यक्ष रूबी देवी की अहम भूमिका रही। सभी आयोजकों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन महिलाओं में टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देते हैं। खेल के माध्यम से महिलाएं न केवल स्वस्थ रहती हैं, बल्कि समाज में अपनी सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित करती हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने ऐसे आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की मांग की, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी आगे बढ़कर हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकें।

Jehanabad News: Sports competition organized for Jeevika Didi’s on the occasion of ‘Nayi Chetna’ in Sulemanpur

Barun Kumar
Author: Barun Kumar

I am Journalist covering News around Jehanabad and Bihar

Relates News

Discover more from DW Samachar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading