जहानाबाद: जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के मेस्तरगंज गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या करने और शव को ठिकाने लगाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से ससुराल पक्ष फरार बताया जा रहा है, वहीं मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
टेम्पो से शव ले जाने की कोशिश, मौके पर पहुंचे मायके वाले
मृतका के भाई प्रमोद बिंद (निवासी: पखनपुर, मखदुमपुर थाना क्षेत्र) ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व उनकी बहन दुखनी देवी की शादी ग्राम मेस्तरगंज निवासी टुनटुन बिंद के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ना और मारपीट की जाती थी।
प्रमोद बिंद के अनुसार, ससुराल पक्ष ने दुखनी देवी को जहर देकर मार डाला और फिर शव को टेम्पो में रखकर गायब करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान मायके वाले मौके पर पहुंच गए, जिसे देखकर ससुराल वाले शव को छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस को दी गई सूचना, लेकिन कार्रवाई पर उठे सवाल
मायके वालों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
ससुराल पक्ष फरार, मायके वालों में मचा कोहराम
घटना के बाद से मृतका के मायके वालों में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल, ससुराल पक्ष फरार है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Author: Barun Kumar
I am Journalist covering News around Jehanabad and Bihar
Share this:
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp
- Post
- Click to share on Telegram (Opens in new window) Telegram
- Share on Tumblr
- Click to email a link to a friend (Opens in new window) Email
- Click to share on Reddit (Opens in new window) Reddit
- Click to print (Opens in new window) Print
- Click to share on Mastodon (Opens in new window) Mastodon
- Click to share on Nextdoor (Opens in new window) Nextdoor
- Click to share on Threads (Opens in new window) Threads













