कूर्मा संस्कृति मेडिकल कॉलेज ने आम लोगों के हित में कई नई सुविधाओं का किया ऐलान।
23 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री व विधान परिषद सभापति करेंगे सुविधाओं का अवलोकन।
जहानाबाद जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी पहल करते हुए कूर्मा संस्कृति मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने इमरजेंसी मरीजों के लिए अत्याधुनिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा की शुरुआत करने की घोषणा की है। इस सेवा के तहत आपातकालीन स्थिति में मरीजों को घर से अस्पताल तक मुफ्त एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। टॉल फ्री नंबर पर एक कॉल करते ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से एंबुलेंस मरीज के घर तक भेजी जाएगी।
यह जानकारी मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन शंकर कुमार ने कॉलेज परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि जहानाबाद और अरवल जिले में कूर्मा संस्कृति मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल 650 बेड का सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकमात्र मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल है, जहां राज्य भर से आए लगभग ढाई सौ विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ मरीजों की सेवा में जुटी है।
उन्होंने कहा कि आमजन के व्यापक स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में मुफ्त ओपीडी सेवा के साथ-साथ पैथोलॉजिकल जांच, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन सहित अन्य सभी जांचें बाजार दर से 50 प्रतिशत से भी कम शुल्क पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। इससे अब जिले के मरीजों को सामान्य से लेकर जटिल बीमारियों के इलाज के लिए बाहर रेफर होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 23 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री करेंगे अस्पताल का अवलोकन संस्था के एमडी ओम नारायण ने बताया कि दक्षिण बिहार के इस विशिष्ट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के लिए 23 जनवरी को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय तथा विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह कॉलेज परिसर पहुंचेंगे। इस अवसर पर आयोजित समारोह में स्थानीय सांसद डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व सांसद डॉ. जगदीश शर्मा, डॉ. अरुण कुमार, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, स्थानीय विधायक राहुल कुमार, घोसी विधायक ऋतुराज कुमार, अरवल विधायक मनोज शर्मा तथा कुर्था विधायक पप्पू वर्मा भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायक गोलू राजा की प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। आयोजन को लेकर प्रबंधन की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
जिले भर में लगाए जा रहे हेल्थ कैंप कूर्मा संस्कृति मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है। संस्थान प्रबंधक आदित्य कुमार ने बताया कि 23 जनवरी को समारोह में आने वाले लोगों के लिए भी कॉलेज परिसर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। इसके अलावा कैंपों में मुफ्त इलाज के साथ सामान्य पैथोलॉजी जांच और आवश्यक दवाइयां भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को मखदुमपुर प्रखंड के इंदरपुर और सोलहंडा गांवों में, जबकि 21 जनवरी को रतनी फरीदपुर प्रखंड के शकूराबाद और चिकसौरा में हेल्थ कैंप आयोजित किए गए हैं। प्रबंधन ने आम लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर कैंप में पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं। आने वाले दिनों में जिले के सभी प्रखंडों में हेल्थ कैंप का यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा। अंत में प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का मुख्य उद्देश्य मुनाफा कमाना नहीं, बल्कि आम मरीजों को सुलभ, किफायती और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना
Jehanabad News: Life support ambulance will transport emergency patients from home to hospital free of cost.
Author: Barun Kumar
I am Journalist covering News around Jehanabad and Bihar
Share this:
- Share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp
- Post
- Share on Telegram (Opens in new window) Telegram
- Share on Tumblr
- Email a link to a friend (Opens in new window) Email
- Share on Reddit (Opens in new window) Reddit
- Print (Opens in new window) Print
- Share on Mastodon (Opens in new window) Mastodon
- Share on Nextdoor (Opens in new window) Nextdoor
- Share on Threads (Opens in new window) Threads












