जहानाबाद खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से रविवार को जहानाबाद में 16वीं सीनियर, जूनियर, पुरुष, महिला एवं मास्टर्स बिहार राज्य पंजा कुश्ती (आर्म रेसलिंग) चैंपियनशिप 2026 का सफल आयोजन किया गया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिहार के सभी जिलों से लगभग 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और विभिन्न भार वर्गों में अपनी ताकत व कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन न्यू बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सुंदर, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, बिहार पंजा कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम कुमार, सचिव बिक्रम कुमार, तथा चैंपियन जिम के संचालक विनय कुमार एवं कविता कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
जूनियर वर्ग के परिणाम
जूनियर वर्ग में 50 किग्रा में मो. समीर कुरेशी (जहानाबाद) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 55 किग्रा वर्ग में मो. मुदस्सीर (नालंदा), 60 किग्रा में आर्यन सिंह (पश्चिम चंपारण), 65 किग्रा में सत्यम कुमार (नवादा) और 70 किग्रा वर्ग में हर्ष राज (जहानाबाद) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया।
सीनियर वर्ग में दमदार मुकाबले
सीनियर वर्ग में 60 किग्रा में अमरजीत कुमार (जहानाबाद), 65 किग्रा में धर्मेंद्र शाह (आरा), 80 किग्रा में मो. मलिक मस्तूर (जहानाबाद) तथा 90 किग्रा वर्ग में आसिफ खान (कैमूर) ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
महिला एवं मास्टर्स वर्ग
महिला वर्ग में डिंपी कुमारी (जहानाबाद) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया, जबकि मास्टर्स वर्ग में धर्मेंद्र कुमार (जहानाबाद) विजेता बने।
चैंपियन ऑफ चैंपियन
प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग का चैंपियन ऑफ चैंपियन खिताब धर्मेंद्र शाह (आरा) ने जीता, वहीं जूनियर वर्ग में यह सम्मान हर्ष राज (जहानाबाद) को मिला।
समापन समारोह में सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र, फूड सप्लीमेंट और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बिहार पंजा कुश्ती एसोसिएशन के सचिव बिक्रम कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी आगामी 48वीं नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पूरी प्रतियोगिता के दौरान चंदन कुमार, सूरज कुमार, बॉबी कुमार और शक्ति कुमार ने रेफरी की भूमिका निभाई। सफल आयोजन के लिए खिलाड़ियों, आयोजकों और खेल प्रेमियों ने इसे यादगार बताते हुए भविष्य में ऐसे और आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया।
Jehanabad News: Grand celebration of the 16th Bihar State Panja Wrestling Championship.
Author: Barun Kumar
I am Journalist covering News around Jehanabad and Bihar
Share this:
- Share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp
- Post
- Share on Telegram (Opens in new window) Telegram
- Share on Tumblr
- Email a link to a friend (Opens in new window) Email
- Share on Reddit (Opens in new window) Reddit
- Print (Opens in new window) Print
- Share on Mastodon (Opens in new window) Mastodon
- Share on Nextdoor (Opens in new window) Nextdoor
- Share on Threads (Opens in new window) Threads












