शनि, दिसम्बर 27, 2025

Jehanabad News: महिलाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 26 सितंबर को कृष्णा गार्डन में होगा आयोजन

जहानाबाद जिले की महिलाओं के लिए एक बड़ा अवसर मिलने जा रहा है। 26 सितंबर को कृष्णा गार्डन में केवल महिलाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में बिहार के प्रसिद्ध चिकित्सक महिलाओं की जांच, परामर्श और इलाज करेंगे। साथ ही, सभी को निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई घोषणा इस कार्यक्रम की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता प्रो. अशोक कुमार ने परिषदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ अधिक होती हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए यह विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। सुबह 9 बजे से शुरू होगा शिविर शिविर की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी, जिसमें स्त्री रोग, प्रसूति संबंधी समस्याएँ और नि:संतान दंपतियों के लिए विशेष परामर्श दिया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं का वजन, ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर जाँच और आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जाएगा। मंत्री करेंगे शुभारंभ।इस स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन करेंगे। प्रो. अशोक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है।
महिलाओं से अपील।प्रो. अशोक कुमार ने जिले की सभी महिलाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में शामिल होकर लाभ उठाएँ। उन्होंने कहा कि यह विशेष शिविर खासकर उन जरूरतमंद महिलाओं के लिए उपयोगी होगा, जिन्हें समय पर सही इलाज और परामर्श नहीं मिल पाता। उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का अभियान भी चलाया जाएगा। विशेषकर उन महिलाओं को, जिन्हें बांझपन, गर्भधारण संबंधी कठिनाइयाँ या अन्य स्त्री रोग जैसी समस्याएँ हैं, उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों से सीधा परामर्श लेने का अवसर मिलेगा।
इस आयोजन को लेकर जिलेभर की महिलाओं में उत्सुकता है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह शिविर बड़ी संख्या में महिलाओं के लिए जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा।

Jehanabad News: Free health camp for women to be organised on September 26 at Krishna Garden

Barun Kumar
Author: Barun Kumar

I am Journalist covering News around Jehanabad and Bihar

Relates News

Discover more from DW Samachar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading