Fri, December 1, 2023

DW Samachar logo

महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मांगी माफी, भाजपा इस्तीफा पर अड़ी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा सदन में महिलाओं और सेक्स पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद पूरे देश भर में बवाल मचा हुआ है। बीजेपी इसे शर्मनाक बता रही है। बीजेपी महिला विधायकों का कहना है कि नीतीश कुमार ने सदन में सारी मर्यादाएं तोड़ दी। सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को मीडिया के सामने अपने बयान पर माफी मांगी। लेकिन, भाजपा विधायक नहीं माने और विधानसभा में हंगामा करने लगे। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफा की मांग पर अड़ गए। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि “मैं तो स्त्री शिक्षा के फायदे बता रहा था। बताया था कि कैसे लड़कियां पढ़-लिख गईं तो जन्मदर में कमी आयी। मैंने जो बात कही, वह सही थी। लेकिन, इसकी चूंकि निंदा की जा रही है और लोगों को लग रहा है कि मैंने गलत बात की या गलत तरीके से कहा है तो मैं माफी मांगता हूं। अपनी बात वापस लेता हूं।” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार विधानमंडल में प्रवेश के साथ पहले मीडिया के सामने आकर यह बात कही। सीएम नीतीश कुमार ने सदन में कहा कि अगर मेरी किसी बात को लेकर किसी को तकलीफ हुई तो मैं माफी मांगता हूं। मैं अपनी बात वापस लेता हूं। मैं अपनी बात पर शर्म करता हूं। लेकिन, आप लोग जान लीजिए महिलाओं के लिए बिहार में बहुत काम हो रहा है। आरक्षण को लेकर इतना काम हो रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर भी नीतीश कुमार के बयान पर लोग अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। कई लोग इस बयान को बेशर्म, निर्लज्ज बता रहे हैं। हम आपको नीतीश कुमार के बयान पर लोगों के रिएक्शन बताएंगे, उससे पहले जरा बिहार सीएम नीतीश कुमार का बयान सुन जान लीजिए। नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा सदन में कहा कि अगर लड़की पढ़ी लिखी न हो तो जनसंख्या नियंत्रित रहती है, नहीं तो पुरुष शादी के बाद हर रोज…(शारीरिक संबंध) चाहता है। नीतीश कुमार के इस बयान पर जहां कुछ विधायक हंसते नजर आए तो महिला विधायक नाराज नजर आईं।

Relates News