
जहानाबाद बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है। विभाग के द्वारा वकयादारो के खिलाफ लाइन काटने का अभियान भी निरंतर जारी है। मीटर बाइपास कर एवं बिना कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने पच्चीस लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के श्रीपुर, मसाड,गजुआपर,नेर, उतरी दौलतपुर, छकन बिगहा,सती स्थान मखदुमपुर आदि जगहों में जाँच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए पच्चीस लोगो को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगो मे अजय कुमार पर 10528 प्रमिला देवी पर 30451 मिथिलेश कुमार पर 65078 कृष्णा प्रसाद पर 14123 धर्मशिला देवी पर 11427 विकाश राम पर 8285 बिट्टू राम पर 9185 बाबूचंद प्रसाद पर 24326 कौशलेंद्र साव पर 24991 प्रमोद साव पर 10133 रामेशर ठाकुर पर 19246 लाला कुमार पर 16882 मुकेश कुमार पर 22627 राजीव कुमार पर 14957 शिव दुलारी देवी पर 24721 अनु कुमार पर 17180 रिता देवी पर 27084 अरविंद यादव पर 66075 रामबली यादव पर 66075 मुन्ना कुमार पर 27759 कृष्णा यादव पर। 26427 संजय कुमार पर 23238 मिथिलेश कुमार पर 31537 अर्जुन यादव पर 31445 एवं नवल यादव पर 30997 रु का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है। इस छापेमारी दल में कनीय विधुत अभियंता ज्योति प्रकाश पटेल,शैलेश कुमार, मनीष कुमार, कृष्ण कन्हैया,अनिता कुमारी सहित अन्य विधुतकर्मी शामिल थे।
जहानाबाद से वरुण कुमार