Fri, December 1, 2023

DW Samachar logo

भूकंप से नेपाल में भारी तबाही, अब तक 128 लोगों की मौत, हजारों घायल, मृतकों की संख्या बढ़ने के आसार

Nepal Earthquake: At least 128 killed and 140 injured when a magnitude-6.4 earthquake shook Jajarkot and Nukum
Nepal Earthquake: At least 128 killed and 140 injured when a magnitude-6.4 earthquake shook Jajarkot and Nukum
Nepal Earthquake: At least 128 killed and 140 injured when a magnitude-6.4 earthquake shook Jajarkot and Nukum

शुक्रवार देर रात पश्चिमी नेपाल के कई हिस्सों में भीषण भूकंप आने से अब तक लगभग 128 लोगों की मौत हो चुकी है। इस आपदा में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं और कई घर ध्वस्त हो गए हैं। इस बात की पुष्टि नेपाली अधिकारियों ने की है। भूकंप के बाद से रेस्क्यू फोर्स बचाव अभियान में जुटी है।
बता दें, शुक्रवार देर रात करीब 11.30 बजे नेपाल के पश्चिमी इलाके में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है।

40 सेकेंड तक महसूस हुए झटके:

नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र के अधिकारियों के अनुसार, रात 11.47 बजे भूकंप आया, जिसका केंद्र जाजरकोट में जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था। यहां करीब 40 सेकंड तक झटके महसूस किए गए। भूकंप का असर नेपाल के अलावा भारत और चीन के भी कई हिस्सों में महसूस किए गए थे।

प्रधानमंत्री प्रचंड ने जान-माल के नुकसान पर दुख जताया:

नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया है। नेपाल के पीएमओ ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने शुक्रवार रात 11.47 बजे जाजरकोट के रामीडांडा में आए भूकंप से हुई मानवीय और घरों की क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया है। घायलों के तत्काल बचाव और राहत के लिए सभी तीन सुरक्षा एजेंसियों को लगाया गया है।

यह भी पढ़ेटीम इंडिया के लिए बड़ा झटका, हार्दिक पंड्या अपने टखने की चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं और टूर्नामेंट के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे। भारत की टीम में उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा लेंगे

यह भी पढ़े

Relates News