Fri, December 1, 2023

DW Samachar logo

जहानाबाद से कबड्डी बालिका अंडर-14, 17 एवं 19 का हरी झंडी दिखाकर दरभंगा जिला के लिए रवाना किया गया।

जहानाबाद कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार,पटना के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता कबड्डी बालिका अंडर-14, 17 एवं 19 का आयोजन दिनांक 04.11.2023 से 07.11.2023 तक दरभंगा जिला में किया जा रहा है। जिसमें जहानाबाद में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2023-24 द्वारा चयनित खिलाड़ी कबड्डी अंडर- 14, 17 एवं 19 बालिका वर्ग को वरीय उप समाहर्ता सह-जिला खेल पदाधिकारी सुश्री शिल्पी आनंद द्वारा टीम को समाहरणालय, जहानाबाद से हरी झंडी दिखाकर दरभंगा जिला के लिए रवाना किया गया। वरीय उप समाहर्ता सह-जिला खेल पदाधिकारी जीत के लिए शुभकानाएं दी गयी। कबड्डी बालिका अंडर-14 में टीम प्रभारी के रूप में  निवास कुमार, वरीय खिलाड़ी, कबड्डी, जहानाबाद, कबड्डी बालिका अंडर-17 में टीम प्रभारी के रूप में गोपाल सिंह कबड्डी कोच जहानाबाद जिला एवं कबड्डी अंडर-19 बालिका में टीम प्रभारी के रूप में श्री विक्रम कुमार, वरीय खिलाड़ी, कबड्डी शामिल हैं। जिला खेल पदाधिकारी द्वारा सभी खिलाड़ियों को जितने के लिए एवं जहानाबाद जिला का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Relates News