Fri, December 1, 2023

DW Samachar logo

आज से भारत-बांग्लादेश की दोस्ती के खुलेंगे नए द्वार, पीएम मोदी और शेख हसीना दोनों देशों के बीच तीन परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

PM Modi, Bangladesh's Sheikh Hasina To Inaugurate India-Aided Joint Development Projects Today
PM Modi, Bangladesh’s Sheikh Hasina To Inaugurate India-Aided Joint Development Projects Today

आज से भारत और बांग्लादेश की दोस्ती की नई शुरुआत होने जा रही है। इस नई परियोजना में दोनों देशों के बीच रेल मार्ग और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। ‌प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संयुक्त रूप से तीन भारतीय सहायता प्राप्त विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी। इन तीन परियोजनाओं में अगरतला-अखौरा क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक, मोंगला रेल लाइन और मैत्री सुपर थर्मल पावर प्‍लांट यूनिट-2 शामिल हैं। इसके पहले मैत्री सुपर थर्मल पावर प्‍लांट की पहली यूनिट का दोनों प्रधानमंत्रियों ने सितंबर 2022 में शुभारंभ किया था। ये प्रोजेक्‍ट क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करेंगे। जिन परियोजनाओं का पीएम मोदी और शेख हसीना उद्घाटन करने वाले हैं उनमें अखौरा-अगरतला क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक परियोजना का नाम भी शामिल हैं।

15 किमी लंबा अगरतला-अखौरा क्रॉस बॉर्डर रेल संपर्क (भारत में 5 किमी और बांग्लादेश में 10 किमी) सीमा पार व्यापार को बढ़ावा देगा और ढाका के रास्ते अगरतला से कोलकाता आने-जाने में लगने वाला समय भी घटाएगा। इस परियोजना के लिए भारत सरकार ने बांग्लादेश को 392.52 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है। इस परियोजना में बांग्लादेश में 6.78 किलोमीटर दोहरी गेज रेल लाइन और त्रिपुरा में 5.46 किलोमीटर के साथ रेल लिंक की लंबाई 12.24 किलोमीटर शामिल है। इस परियोजना के चालू होने से सीमा पार व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि इस परियोजना के चालू होने से यातायात के समय में 10 घंटे की कमी आएगी। वर्तमान में ट्रेन को अगरतला से कोलकाता पहुंचे में करीब 31 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस परियोजना के शुरू हो जाने से ये घटकर 21 घंटा हो जाएगा।

बता दें कि खुलना-मोंगला पोर्ट रेल लाइन परियोजना को भारत सरकार की रियायती कर्ज सुविधा के तहत 38.92 मिलियन डॉलर की लागत से पूरा किया गया है. इस परियोजना में मोंगला बंदरगाह और खुलना में मौजूद रेल नेटवर्क के बीच करीब 65 किलोमीटर ब्रॉड-गेज रेल मार्ग का निर्माण भी शामिल है। 1.6 अरब डॉलर के भारतीय रियायती वित्तपोषण योजना ऋण के तहत मैत्री सुपर थर्मल पावर परियोजना बांग्लादेश के खुलना डिवीजन के रामपाल में स्थित 1320 मेगावाट सुपर थर्मल पावर प्लांट (एमएसटीपीपी) है। यह परियोजना बांग्लादेश-भारत मैत्री पावर कंपनी (प्राइवेट) लिमिटेड (बीआईएफपीसीएल) की ओर से कार्यान्वित की गई है। यह भारत की एनटीपीसी लिमिटेड और बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) के बीच 50:50 की संयुक्त उद्यम कंपनी है। मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की यूनिट -1 का सितंबर 2022 में दोनों प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त रूप से अनावरण किया था। यूनिट 2 का उद्घाटन आज किया जाएगा। मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट के परिचालन से बांग्लादेश में ऊर्जा सुरक्षा बढ़ेगी।

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

Relates News