Fri, December 1, 2023

DW Samachar logo

टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा और राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने केंद्र पर फोन हैक करने का लगाया आरोप, भाजपा ने इसे बेबुनियाद बताया

Opposition leaders including Priyanka Chaturvedi, Pawan Khera and Mahua Moitra allege their phone being targeted by govt

कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी, टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर फोन को हैक करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। इसके बाद देश में सियासत गरमा गई है। विपक्षी नेताओं ने कहना कि उनके फोन पर मैसेज आया है, जिसमें लिखा है कि सरकार के हैकरों द्वारा उनके फोन को हैक किया जा रहा है। कुछ विपक्षी नेताओं ने इस सूचना को लेकर जानकारी भी साझा की है।

Three opposition leaders including Priyanka Chaturvedi, Pawan Khera and Mahua Moitra allege their phone being targeted by govt

संसद में नकदी के बदले नकदी मामले में लोकसभा आचार समिति की जांच का सामना कर रहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी आरोप लगाया है कि सरकार उनका फोन हैक करने की कोशिश कर रही है।आईफोन की चेतावनी का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘एप्पल की तरफ से एक मैसेज और ईमेल मिला है, जिसमें मुझे चेतावनी दी गई है कि सरकार मेरे फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है. गृह मंत्रालय, अडानी और पीएमओ तुम्हारे डर को देखर मुझे दया आती है। मोइत्रा ने यह भी कहा कि यह गतिविधि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, आप नेता राघव चड्ढा, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, कांग्रेस नेता शशि थरूर और पवन खेड़ा जैसे राजनेताओं और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के स्टाफ के खिलाफ की जा रही है।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी आरोप लगाया कि सुबह सुबह उनके पास भी अलर्ट आया है। उन्होंने कहा कि मेरे फोन की जासूसी हो रही है। एप्पल ने मुझे अलर्ट किया है कि मैं सतर्क रहूं। कांग्रेस नेता शशि थरूर, पवन खेड़ा, आप सांसद राघव चड्‌ढा, शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, असदुद्दीन ओवैसी और सीपीआई (एम) के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी ने भी यही दावा किया है। इसके कुछ देर बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि ये अलर्ट मेरे ऑफिस में सबको मिला है। कांग्रेस में लिस्ट बनी है। पवन खेड़ा, सुप्रिया, प्रियंका, इनके साथ भी ऐसा हुआ है। सरकार चाहे तो मेरा फोन ले ले, मुझे फर्क नहीं पड़ता।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कई विपक्षी नेताओं को उनके फोन निर्माता से प्राप्त चेतावनी ई-मेल की एक कॉपी दिखाई। इसमें कहा गया था कि ‘स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, ‘पूरे विपक्ष के खिलाफ एप्पल का नोटिस आता है। यह मेरे कार्यालय में सभी लोगों को मिला है। कांग्रेस पार्टी में लिस्ट बनी हुई है, यह सारे किसी न किसी तरीके से इस मामले में शामिल हैं। आपका ध्यान कभी इधर, कभी उधर ले जाते हैं, आपके दिल में गुस्सा पैदा करते हैं और जब आपके अंदर नफरत आता है तब ये लोग इस देश का धन ले जाते हैं। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी एप्पल मैसेज का हवाला दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया – एक एप्पल आईडी, Threat-notifications@apple.com से प्राप्त हुआ, जिसे मैंने सत्यापित कर लिया है। प्रामाणिकता की पुष्टि की गई है। मेरे जैसे करदाताओं के खर्चों में अल्प-रोज़गार अधिकारियों को व्यस्त रखने में खुशी हुई! करने के लिए और कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है?

वहीं राजद सांसद मनोज झा ने कहा, ‘सरकार कहे कि ये अलर्ट गलत है। ये क्या हो रहा है? आक्रामक राजनीति के तहत डिजिटल दुनिया बना रहे हैं? आप देखना चाहते हैं कि कौन किससे बात कर रहा है, क्या बात कर रहा है? सरकार की ओर से सफाई आनी चाहिए, इसके लिए एक मंत्रालय भी है वे क्या कर रही है। आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने भी दावा किया है कि आईफोन की ओर से उन्हें फोन हैकिंग की चेतावनी मिली है। इसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, आज सुबह-सुबह मुझे एप्पल से एक संबंधित सूचना मिली, जिसमें मुझे मेरे फोन पर संभावित राज्य-प्रायोजित स्पाइवेयर हमले के बारे में चेतावनी दी गई थी। अधिसूचना में कहा गया है कि, ‘यदि आपके डिवाइस के साथ किसी राज्य-प्रायोजित हमलावर ने छेड़छाड़ की है, तो वे आपके संवेदनशील डेटा, संचार, या यहां तक कि कैमरा और माइक्रोफोन तक दूरस्थ रूप से पहुंचने में सक्षम हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ये हमले मुझ पर एक व्यक्ति या एक विपक्षी दल के रूप में नहीं, बल्कि भारत के आम लोगों पर हैं। चूंकि यह केवल मेरे फोन या मेरे डेटा के बारे में नहीं है। हर भारतीय को चिंतित होने की जरूरत है, क्योंकि आज मैं हूं, कल यह आप हो सकते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि सरकार पर लगाए जा रहे आरोप बिल्कुल बेबुनियाद और गलत हैं, इन नेताओं को एप्पल से सफाई मांगनी चाहिए कि यह किस तरह का मैसेज है और कंपनी के जवाब से असंतुष्ट होने पर एफआईआर करवानी चाहिए। प्रसाद ने कहा कि इन नेताओं को एफआईआर करने से कौन रोक रहा है ? यह क्या मैसेज है और क्यों भेजा गया है, इसके बारे में तो एप्पल कंपनी ही सफाई दे सकती है ।

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

Relates News