Fri, December 1, 2023

DW Samachar logo

प्रार्थना सभा के दौरान 5 मिनट में तीन ब्लास्ट से दहला केरल, एक महिला की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल

One killed, many injured as multiple explosions took place at Kerala prayer meeting

रविवार को केरल का एर्नाकुलम के लगातार तीन ब्लास्ट से दहल उठा। धमाका इतना तेज था कि आसपास लोगों में दहशत फैल गई। एर्नाकुलम में सुबह एक कन्वेंशन सेंटर में लगातार तीन धमाके हुए। विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कलामासेरी में स्थित इस कन्वेंशन सेंटर में सुबह साढ़े 9 बजे के करीब 2 हजार लोग प्रार्थना कर रहे थे, उसी दौरान 5 मिनट के अंदर लगातार तीन धमाके हुए।

जेहोवाज विटनेसेस संस्थान के स्थानीय प्रवक्ता टीए श्रीकुमार ने कहा कि कन्वेंशन हॉल में 9:45 बजे तीन धमाके हुए। प्रेयर खत्म होने के कुछ ही सेकेंड के अंदर धमाके हुए। पहला धमाका हॉल के बीचो-बीच हुआ। कुछ सेकेंड बाद हॉल के दोनों तरफ दो और धमाके हुए। एर्नाकुलम में जहां धमाका हुआ है। उसके आसपास अच्छी संख्या में यहूदी समुदाय के लोग रहते हैं।

इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने केरल सीएम पिनाराई विजयन से केरल धमाके के मुद्दे पर बात की हैं। प्रशासन ने अस्पतालों को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘धमाका हॉल के बीच में हुआ। मैंने विस्फोट की तीन आवाजें सुनीं। मैं पीछे की तरफ था। वहां बहुत धुआं था। मैंने सुना की एक महिला की मौत भी हो गई है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, ‘यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम घटना के संबंध में विवरण एकत्र कर रहे हैं। एर्नाकुलम में सभी शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं। डीजीपी घटनास्थल पर जा रहे हैं। हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। मैंने डीजीपी से बात की है। हमें जांच के बाद और जानकारी हासिल करनी होगी। फिलहाल, एक की मौत हो गई है और दो लोगों की हालत थोड़ा गंभीर है। कुछ अस्पताल में भर्ती हैं। मैं विवरण प्राप्त करने के बाद ही बात करूंगा।

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

Relates News