Fri, December 1, 2023

DW Samachar logo

तलवारबाजी की टीम पटना से ओपन ट्रायल खेल कर आई जहानाबाद

जहानाबाद: विद्यालय खेल तलवारबाजी की टीम पटना से ओपन ट्रायल खेल कर जहानाबाद वापस आई।

जहानाबाद तलवारबाजी के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत सराहनीय रहा। राज्य स्तरीय तलवारबाजी चयनित प्रतियोगिता में 18 से 20 जिले के खिलाड़ी भाग लिए।

ये प्रतियोगिता पटना जिला खेल पधाधिकारी श्री ओम प्रकाश जी के देख-रेख में सुचारू ढंग से प्रतियोगिता का समापन हुआ।प्रतियोगिता के कार्य पाधग्लधिकारी के रूप में रवि कुमार (एन . आई. एस )कोच,राजन कुमार(खेलो इंडिया) कोच, संजन कुमार(पटना सचिव),चंदन कुमार(पटना एक्सक्यूटिव सदस्य),गोपाल(प्रशिक्षक),अन्नू शक्ति सिंह(जहानाबाद सचिव) जिम्मेदारी बखूबी निभाया।

जहानाबाद तलवारबाजी संघ के सचिव अन्नू शक्ति सिंह ने कहा की जिले से 16 खिलाड़ी भाग लिया था जिसमे से 9 खिलाड़ी राष्ट्रीय विद्यालय खेल तलवारबाजी प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।जहानाबाद पहुंचने पर जनता भव्य स्वागत किया ।

जहानाबाद विद्यालय खेल तलवारबाजी की टीम में 5 विद्यालय से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।श्री कृष्ण पब्लिक मखदुमपुर, डी . ए . वी, साई सेंट्रल,कृष्ण पब्लिक कसवा, सरता हाई स्कूल तथा उच्चतर हाई स्कूल ऐनवा चयनित खिलाड़ी के नाम
कुणाल सिंह आर्य,अमित कुमार,रोहित कुमार,आलोक कुमार,नैना कुमारी,अंशु कुमारी,अंजली कुमारी,नव्या कुमारी,तथा स्नेहा कुमारी

Relates News