Fri, December 1, 2023

DW Samachar logo

BPSC Teacher result: बिहार लोक सेवा आयोग ने 1 लाख 70 हजार शिक्षक भर्ती के जारी किये परिणाम से कैंडिडेट नाराज

एक दिन पहले 22 अक्टूबर को बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन यानी बीपीएससी ने 1 लाख 70 हजार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है। लेकिन रिजल्ट निकालने के बाद अभ्यर्थी आयोग के फैसले से नाराज हो गए हैं। दरअसल, BPSC ने क्‍लास 1 से 5, 9 से 10 और 11 से 12 में शिक्षकों की भर्ती के लिए 1,70,461 पदों पर भर्ती निकाली थी। मगर जारी रिजल्‍ट में, केवल 1,05,853 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्‍ट किया गया है।

बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्‍यक्ष दीपांकर गौरव ने हमें बताया कि इस भर्ती के लिए 8 लाख से ज्‍यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था, फिर भी 64 हजार से ज्‍यादा सीटें खाली छोड़ दी गई हैं। इसके कई कारण हैं। पहला तो कक्षा 1 से 5 की भर्ती के लिए CTET अपियरिंग कैंडिडेट्स से भी आवेदन मांगे गए थे। इनमें से कई जारी रिजल्‍ट में तो क्‍वालिफाई हो गए हैं, मगर CTET पास नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा, आयोग ने लगभग 42 हजार ऐसे कैंडिडेट्स को भी शॉर्टलिस्‍ट किया है जो पहले से ही कहीं शिक्षक पद पर काम कर रहे हैं। ऐसे में कैंडिडेट्स का कहना है कि आयोग को एक वेटिंग लिस्‍ट जारी करनी चाहिए, ताकि खाली बचने वाली सीटें भरी जा सकें। वहीं, कक्षा 11वीं -12वीं के लिए 52 हजार वैकेंसी थीं, जिसके लिए एप्लिकेंट्स ही 34 हजार आए। ऐसे में ये सीटें भी खाली रहेंगी। इसके साथ ही राज्‍य में शिक्षक भर्ती के लिए BEd कैंडिडेट्स की एलिजिबिलिटी पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला 30 अक्‍टूबर को आना है। कैंडिडेट्स का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने तक इन भर्तियों की काउंसलिंग को रोका जाए और जरूरी वेटिंग लिस्‍ट जारी की जाए।

गौरतलब है कि बिहार में एक लाख शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू है, जो 24 अक्टूबर तक चलनी थी। वहीं खबर है कि शिक्षकों की काउंसलिंग अब 30 अक्टूबर तक चलेगी। रविवार तक 1400 से अधिक शिक्षकों की काउंसलिंग हो गई है। एक से पांचवीं और 11वीं से 12वीं की काउंसलिंग के साथ माध्यमिक शिक्षकों की काउंसलिंग भी रविवार से शुरू हो गई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र 2 नवंबर को वितरित किए जाएंगे। अनुमानित है कि मुख्यमंत्री 1 लाख से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। काउंसलिंग पूरी होने के बाद पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए बीएड उम्मीदवारों की एलिजिबिलिटी पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला 30 अक्टूबर को आना है। इस फैसले के बाद ही बीएड उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो सकेगा।

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

Relates News