Fri, December 1, 2023

DW Samachar logo

भारत के पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का निधन, बाएं हाथ की शानदार गेंदबाजी से सबको किया था इंप्रेस

Bishan Singh Bedi, Indian spin legend, dies aged 77
Bishan Singh Bedi, Indian spin legend, dies aged 77

भारत के पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में आज निधन हो गया है।
क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितम्बर 1946 को अमृतसर में हुआ था, वे बाएं हाथ के शानदार गेंदबाज़ थे। उन्होंने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला है और वे प्रसिद्ध भारतीय स्पिन चौकड़ी का हिस्सा भी थे। उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी भी की थी। उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में लगभग 270 विकेट चटकाए थें। उन्होंने 1560 विकेटों के साथ अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर को विराम दे दिया था।

फ्लाइटेड लेग ब्रेक के जाल में बड़े-बड़े दिग्गजों को उलझाने का करते थे कमाल

1960-70 के दशक में बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी थी। भारतीय जमीन से लेकर विदेशों में भी उन्होंने अपनी फ्लाइटेड लेग ब्रेक के जाल में बड़े-बड़े दिग्गजों को उलझा देते थें।

क्रिकेट करियर

पंजाब के लिए क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले बिशन सिंह बेदी ने अपना ज्यादा वक्त भारतीय टीम के अलावा दिल्ली की रणजी टीम के साथ बिताया। जिससे वह 1968 में जुड़े थे। बिशन सिंह बेदी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर करीब 12 साल का रहा। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता (उन दिनों कलकत्ता) टेस्ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।

यह मैच 31 दिसंबर 1966 से 5 जनवरी 1967 तक खेला गया था। तब उन्हें सिर्फ एक पारी में गेंदबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने दो विकेट निकाले। इसके बाद उन्होंने पहला वनडे मैच 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेला था। पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ लंदन टेस्ट मैच खेला था। यह मैच 30 सितंबर से 4 सितंबर 1979 तक खेला गया था।

Relates News