Fri, December 1, 2023

DW Samachar logo

Cricket officially confirmed for LA Olympics games 2028

Cricket officially confirmed for LA Olympics games 2028

ओलंपिक में क्रिकेट खेल को भी किया गया शामिल, चार अन्य खेलों को भी मिली मंजूरी, आईओसी की बैठक में लगी मुहर

वनडे वर्ल्ड कप के बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। साल 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट खेल को शामिल कर लिया गया है। मुंबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की बैठक में यह फैसला किया गया है। आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा कि आईओसी अधिकारियों ने 2028 ओलंपिक में टी20 फॉर्मेट क्रिकेट को शामिल करने का निर्णय लिया है।थॉमस बाख ने कहा कि ओलंपिक समिति आईसीसी के साथ काम करेगी। उन्होंने आगे कहा कि आईसीसी के सहयोग से हम देखेंगे कि क्रिकेट को और अधिक लोकप्रिय कैसे बनाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आईओसी किसी देश के बोर्ड के व्यक्तिगत क्रिकेट अधिकारियों के साथ काम नहीं करेगा। क्रिकेट के अलावा, जो पुरुषों और महिलाओं की टीमों के बीच टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, चार अन्य खेलों, बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, फ़्लैग फ़ुटबॉल, लैक्रोस (छक्के) और स्क्वैश- को भी सोमवार को मंजूरी मिल गई। क्रिकेट को ओलंपिक्स में शामिल करने के लिए पिछले कई दशकों से कोशिश की जा रही थी। बता दें कि क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक्स में खेला गया था। गोल्ड मेडल के लिए इंग्लैंड और फ्रांस के बीच मुकाबला हुआ था। इसमें ग्रेट ब्रिटेन ने गोल्ड मेडल जीता था। अमेरिका के सेंट लुइस में ओलंपिक्स गेम्स 1904 में क्रिकेट को शामिल करने की कोशिश की गई थी। टीम न मिलने के कारण क्रिकेट शामिल नहीं हो सका। इसके बाद से आज तक क्रिकेट ओलंपिक्स में शामिल नहीं हो सका है। हालांकि, 1990, 1998 के कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया। 2010, 2014 के एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया था। हाल ही में आयोजित हुए एशियन गेम्स में टी20 फॉर्मेट में क्रिकेट को शामिल किए गया । चीन के हांगझाउ में हुए एशियाड खेलों में भी क्रिकेट को शामिल किया गया था। भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम ने इसमें गोल्ड मेडल जीता था।

Relates News