Fri, December 1, 2023

DW Samachar logo

उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम, मैदान से लेकर पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी जारी, पिथौरागढ़ में लगे भूकंप के झटके, देहरादून में छाया अंधेरा

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बिगड़ गया है। मैदान से लेकर पहाड़ों तक बारिश बर्फबारी और ठंडी हवाओं का दौर जारी है। उत्तराखंड में जहां मौसम तेजी से बदला वहीं भूकंप ने भी लोगों को दहला दिया है।

Bad weather hits Uttarakhand, rain and snow continue

राजधानी देहरादून में सुबह काले बादलों से शुरुआत हुई। उसके बाद सोमवार सुबह 9 बजे से मौसम ने और करवट ली। ठंडी हवाओं के साथ राजधानी देहरादून में बारिश शुरू हो गई। देहरादून में बारिश के बीच तेज चमक के साथ आसमानी बिजली भी गरजी। बारिश के बीच अचानक राजधानी देहरादून में अंधेरा छा गया। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पिथौरागढ़ से 48 किमी उत्तर पूर्व में 4 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए, जिसके बाद आसपास काफी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।

Bad weather hits Uttarakhand, rain and snow continue

बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में इससे पहले 5 अक्टूबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी ने बताया था कि आधी रात के बाद 3:49 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। रविवार शाम को भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान भूकंप का केंद्र फरीदाबाद में जमीन के करीब दस किमी नीचे था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई थी। इस इलाके की कई बहुमंजिला इमारत हैं, ऐसे में भूकंप आया तो लोग बुरी तरह घबरा गए थे। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। अचानक मौसम बदलने से राजधानी की रफ्तार थम गई। लोगों को ऑफिस और बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी हुई। मौसम के बदले मिजाज ने ठंड बढ़ा दी है । हरिद्वार में तेज तूफान से धूल मिट्टी, कूड़ा तेज शहर के रोड और गलियों में अंधेरा पसर गया । राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है।

केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड में हो रही बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Bad weather hits Uttarakhand, rain and snow continue

वहीं पहाड़ों में रविवार को मौसम बदल गया। इस दौरान केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड में जहां बर्फबारी हुई, वहीं निचले क्षेत्रों में वर्षा के कारण लोग ठंड से कंपकंपा उठे। केदारनाथ धाम में सुबह से ही मौसम ठंडा बना हुआ था और दोपहर बाद जोरदार बर्फबारी शुरू हो गई। तीर्थयात्रियों ने इस बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज और मैदानी क्षेत्र येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाके तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने की संभावना जताई गई है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार, मंगलवार को उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश होगी। इसके अलावा कई राज्यों में तो तूफान और बिजली कड़कने की भी आशंका है। वहीं यूपी और राजस्थान में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं दूसरी ओर दक्षिण के राज्यों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यहां केरल और तमिलनाडु में पहले ही भारी बारिश हो रही है, जिसके बाद मौसम विभाग ने अब अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कई इलाकों में बिजली कड़कने और तूफान की आशंका है।

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

Relates News