Fri, December 1, 2023

DW Samachar logo

इजरायली सेना (IDF) ने गाजा के लोगों को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, उत्तरी गाजा खाली करने के दिए आदेश

इजराइल और हमास के बीच पिछले कई दिनों से युद्ध जारी है। इजरायल की सेना (IDF) ने गाजा के लोगों को उत्तरी गाजा खाली करने के लिए 24 घंटे का समय दिया है।
आईडीएफ ने शुक्रवार को गाजा के आम लोगों से कहा है कि वो अपनी सुरक्षा के लिए गाजा के दक्षिणी हिस्से में चले जाएं। इजरायल ने उत्तरी गाजा के 11 लाख लोगों को इलाका खाली करने का निर्देश दिया है।

संयुक्त राष्ट्र ने दी प्रतिक्रिया, कहा बड़े पैमाने पर लोगों का स्थानांतरण करना हो सकता है खतरनाक

वहीं आईडीएफ की इस अल्टीमेटम को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने भी कहा है कि इतने बड़े पैमाने पर 11 लाख लोगों के दक्षिणी गाजा जाने से बेहद गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने बताया कि 11 लाख लोगों की ये आबादी ग़ज़ा पट्टी की आबादी की लगभग आधी है। इसराइली हमले से सबसे ज्यादा प्रभावित घनी आबादी वाला ग़ज़ा शहर है। इतने बड़े पैमाने पर लोग शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाते वक्त हमले की चपेट में आ सकते हैं।

गाजा में घुसकर जमीनी कार्रवाई की तैयारी में जुटा इजरायल

मिली जानकारी की मुताबिक़ इजरायल ने गाजा से लगी अपनी दक्षिणी सीमा पर तीन लाख से अधिक सैनिक, तोपखाने और टैंक जमा कर लिए है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि इजरायली सेना गाजा में घुसकर हमास के खिलाफ जमीनी कार्रवाई कब शुरू करेगी। लेकिन आईडीएफ ने गाजा के लोगों के नाम एक बयान जारी कर कहा है कि, ‘आप शहर में दोबारा तभी वापस आएंगे जब अगला बयान जारी कर आपको शहर में आने की अनुमति दी जाएगी। हमास के आतंकी गाजा शहर के घरों में बनी सुरंगों और गाजा के निर्दोष लोगों के घरों के अंदर छिपे हुए हैं। अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गाजा शहर के दक्षिणी हिस्से में चले जाएं और अपने परिवार को हमास के उन आतंकियों से दूर रखें जो आपको ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।’
वहीं अपने बयान में इजरायली सेना ने कहा है कि आने वाले दिनों में आईडीएफ गाजा शहर में बड़े ऑपरेशन करेगा और आम लोगों को नुकसान से बचाने की पूरी कोशिश करेगी।

बता दें कि आईडीएफ ने ग़ज़ा और यरुशलम के समय के मुताबिक़ ये चेतावनी आधी रात से के लगभग में दी गई है। जिसके बाद वहां लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया है।

यह भी पढ़े: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मस्जिद के बाहर किए गए आत्मघाती विस्फोट में 52 लोगों की मौत,100 से अधिक घायलपाकिस्तान के बलूचिस्तान में मस्जिद के बाहर किए गए आत्मघाती विस्फोट में 52 लोगों की मौत,100 से अधिक घायल

यह भी पढ़ेCauvery Water Dispute: तमिलनाडु को कावेरी का पानी दिए जाने के विरोध में भड़के तमाम संगठनों ने कर्नाटक को किया बंद, 140 वर्षों से चला रहा दोनों राज्यों के बीच विवाद

Relates News