Fri, December 1, 2023

DW Samachar logo

Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच जंग विध्वंसक मोड़ पर, कोई झुकने को तैयार नहीं, दोनों ओर से हमले जारी, डेढ़ हजार से अधिक लोगों की मौत

Indian stocks brace for Israel-Hamas war impact

इजराइल और हमास के आतंकियों के बीच जारी युद्ध का आज चौथा दिन है। चार दिनों से लगातार दोनों ओर से ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं। ‌इन हमलों में बेकसूर लोगों की मौतों के साथ बड़ी तबाही भी हो रही है। ‌दोनों देशों के बीच जारी इस युद्ध को रोकने के लिए अभी तक किसी भी देश ने ठोस पहल नहीं की। हालांकि इजरायल-हमास जंग के बीच तुर्किए ने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए कहा स्वतंत्र और संप्रभु फिलिस्तीन के बनने से ही समस्या का समाधान होगा। तुर्किए दोनों देशों के बीच मध्यस्थता के लिए तैयार है। तुर्किए के राष्ट्रपति ने कहा कि मध्य पूर्व के देशों में शांति का बने रहना जरूरी है। हमास के साथ जंग में इजरायल के समर्थन में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस समर्थन कर रहे हैं। अमेरिका ने खुले तौर पर कहा कि संकट की इस घड़ी में वो इजरायली नागरिकों के साथ है। इजरायल और हमास दोनों ही तरफ से कोई भी झुकने को तैयार नहीं है। इस लड़ाई में अब तक डेढ़ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यही नहीं हमास ने कहा कि अगर इजरायल ने युद्ध को नहीं रोका तो बंधकों को मार देंगे। बंधकों को हमास ने सुरंगों में छिपा रखा है। इजरायल में नेपाल के 10, यूक्रेन के 2, फ्रांस के 2, कंबोडिया के एक नागरिक की मौत हुई है। इन सबके बीच बड़ी खबर ईरान से आई जब उसने कहा कि वो हमास की मदद नहीं कर रहा है। इन सबके बीच हमास ने इस्लामिक देशों की बैठक बुलाई है। हमास ने इजरायल को धमकी दी है कि अगर उसने बमबारी बंद नहीं की तो वह एक-एक करके इजरायल से किडनैप किए गए लोगों को मारना शुरू कर देगा तो वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी पीछे हटने से इनकार कर दिया है। हमास के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में इजरायल गाजापट्टी को घेरने की तैयारी में जुट गया है। बताया जा रहा है कि इजरायल करीब एक लाख सैनिकों की तैनाती करेगा। नेतन्याहू ने कहा है कि हमास की हरकत के बाद अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं पैदा होता। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने हम पर हमला करके सबसे बड़ी गलती की है। हम इसकी ऐसी कीमत वसूलेंगे, जिसे हमास और इजराइल के बाकी दुश्मनों की पीढ़ियां दशकों तक याद रखेंगी। नेतन्याहू ने कहा- हम युद्ध नहीं चाहते थे। हम पर बहुत क्रूर तरीके से यह थोपा गया। हमने भले ही युद्ध शुरू नहीं किया, लेकिन इसका अंत हम ही करेंगे। इजराइल सिर्फ अपने लोगों के लिए नहीं बल्कि बर्बरता के खिलाफ खड़े हर देश के लिए लड़ रहा है। उन्होंने बंधक बनाए गए लोगों की दुर्दशा पर कहा, हमास ने निर्दोष इजरायलियों के खिलाफ जो क्रूर हमले किए, वे चौंकाने वाले हैं। परिवारों को उनके घरों में मारना, एक उत्सव में सैकड़ों युवाओं की हत्या करना, और कई महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का अपहरण करना, यहां तक कि होलोकॉस्‍ट में बचे लोगों का भी। हमास के आतंकवादियों ने बच्चों को बांधा, जलाया और मार डाला वे बर्बर हैं। इजरायल और हमास के बीच शुरू हुई जंग विध्वंसक मोड़ पर जाती जा रही है। हमास के रॉकेट हमले का जवाब अब इजरायल अपनी एयरस्ट्राइक से दे रहा है। शनिवार को फिलिस्‍ताीन के आतंकी संगठन हमास ने 5000 रॉकेट इजरायल पर बरसाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठन हमास ने पूरा प्लान पहले ही तैयार कर लिया था। प्लान को हमास की 5 यूनिट्स ने अंजाम दिया। सबसे पहले सुबह 6.30 बजे मिसाइल यूनिट के जरिए 3 हजार रॉकेट दागे गए। इतने बड़े हवाई हमले से इजरायल के लोग सकते में आ गए। फिर एयरबॉर्न यूनिट के जरिए पैराग्लाइडर से आतंकी इजरायल में घुसे। फिर कमांडो यूनिट ने जमीन पर बाड़ काटी और गाजा पट्टी से आतंकी इजरायल में दाखिल हुए। इस हमले को देश की सुरक्षा एजेंसी मोसाद के लिए एक बड़ी असफलता करार दिया जा रहा है। दोनों तरफ अब तक 1600 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Relates News