इजराइल-फिलीस्तीन के बीच फिर शुरू हुई जंग, हमास के आतंकियों ने दागे रॉकेट, कई लोगों की मौत, भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच अब दो और मुल्कों में आर-पार की लड़ाई शुरू हो गई है। हालांकि इन दोनों देशों कि लड़ाई कोई नई है बल्कि वर्षों से एक दूसरे से जंग लड़ते चले आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं इजरायल और फिलिस्तीन की। इजराइल और फिलीस्तीन के बीच शनिवार सुबह एक बार फिर से जंग शुरू हो गई है गाजा पट्टी में हमास के चरमपंथियों ने सुबह हमला कर दिया। सबसे पहले उन्होंने इजराइल में हजारों की संख्या में रॉकेट दागे उसके बाद जमीन के रास्ते लगातार हमला करते हुए इजराइल में घुस चुके हैं। हमास के चरमपंथियों को करारा जवाब देते हुए इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग का एलान कर दिया है। कैबिनेट के साथ इमरजेंसी मीटिंग के बाद उन्होंने कहा- इजराइल के नागरिकों, ये जंग है और हम इसे जरूर जीतेंगे। दुश्मनों को इसकी कीमत चुकानी होगी। हमास की तरफ से हमलों की शुरुआत के करीब 5 घंटे बाद नेतन्याहू का ये पहला बयान है। उन्होंने कहा- हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर मिली है। करीब 300 लोग घायल हैं। हमास के आतंकी हमारे देश में घुसे हैं। इजराइल के पश्चिमी कस्बों में लगातार रॉकेट फायर किए जा रहे हैं।हमास ने शनिवार सुबह करीब 8 बजे इजराइल राजधानी तेल अवीव, स्देरोट, अश्कलोन समेत 7 शहर में रॉकेट दागे। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, ये रॉकेट रिहायशी इमारतों पर गिरे। अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है। देश के सभी नागरिकों को अलर्ट कर दिया गया है।सभी को घर के अंदर रहने को ही कहा गया है। हमास के हमले के बाद मीडिया के सामने आए इजराइल के रक्षा मंत्री ने एक वीडियो जारी किया है। हालांकि, हमास ने भी दावा किया है कि हमले में 30 इजराइली मारे गए हैं। आतंकी संगठन हमास के प्रवक्ता मोहम्मद दीफ ने लेबनान, सीरिया, इराक और ईरान से इस्लाम के नाम पर एक होने की अपील की। उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, हम इजराइल के खिलाफ अल अक्सा स्टॉर्म ऑपरेशन की शुरुआत की घोषणा करते हैं। आज अल अक्सा का गुस्सा, हमारे देश का गुस्सा और इस्लाम को मानने वाले गुस्से से उबल रहे हैं। हाथ में बंदूक रखने वाले हर व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की जरूरत है। आज इतिहास ने अपने सबसे शानदार और ऐतिहासक पन्नों को खोला है. मैं इस्लाम को मानने वाले सभी लोगों से हमारी मदद करने की अपील करते हुए सीरिया, लेबनान, इराक और ईरान के सभी लोगों से झंडों और सीमाओं के इतर एक होने की अपील करता हूं। इजराइल में हमास के हमले के बाद इजराइल की सेना एक्शन मोड में है। इजराइल की सेना ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट में कहा गया है कि हमास के हमलों के जवाब में उन्होंने गाजा पट्टी पर उसके ठिकानों पर हमला शुरू कर दिया है। इजराइल के वर्तमान हालात को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारतीय एंबेसी ने अपने ताजा बयान में कहा है कि इजराइल के मौजूदा हालात को देखते हुए इजराइल में रह रहे भारतीयों से गुज़ारिश है कि सतर्क रहें और स्थानीय प्रशासन की ओर से दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें।