Fri, December 1, 2023

DW Samachar logo

अमेरिका में भारतीय मूल के दंपति और दो बच्चे घर में मृत पाए गए, हत्या की आशंका, यूपी का रहने वाला था परिवार

Indian-origin couple, 2 children found dead in New Jersey home

अमेरिका के न्यूजर्सी में भारतीय मूल के एक ही परिवार के चार लोगों की घर में संदिग्ध मौत हो गई है। चारों लोगों की मौत को हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को घर से 4 लोगों के शव मिले हैं। इनमें 2 बच्चों के हैं। बच्चों की उम्र 10 साल और 6 साल है। पुलिस ने कहा- मरने वाले दो लोगों के नाम तेज प्रताप सिंह और सोनल परिहार है। 4 अक्टूबर को पड़ोसियों ने घर को चेक करने के लिए पुलिस को सूचना दी थी। शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

प्लेन्सबोरो टाउनशिप पुलिस विभाग ने कहा कि मामले की जांच एक हत्या के रूप में की जा रही है। मरने वाले दंपति उत्तर प्रदेश के जालौन जिले का रहने वाले थे। जानकारी होने के बाद से परिजन परेशान हैं। बता दें कि जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर मोहल्ले के रहने वाले तेज प्रताप सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह बघेल 2009 में कानपुर से बीटेक करने के बाद अमेरिका की माय प्लेस कंपनी से ऑफर मिलने के बाद पत्नी सोनल के साथ न्यू जर्सी सिटी में रहने लगे थे।

Indian-origin couple, 2 children found dead in New Jersey home in USA

खबरों के अनुसार, तेज सिंह और सोनल परिहार ने अगस्त 2018 में 6.35 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 5.28 करोड़ रुपये) में अपना घर खरीदा था। पड़ोसियों ने भी परिवार को मिलनसार बताया। वहीं तेज प्रताप और सोनल को एक बेटा आयुष और बेटी ऐरी हुई, लेकिन बुधवार रात को तेज प्रताप, सोनल, आयुष और ऐरी की लाश घर में खून से लथपथ मिली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक न्यू जर्सी सिटी से 400 किलोमीटर दूर तेज प्रताप सिंह का साला सत्यम रहता था। एक लोकल न्यूज चैनल में भारत के रहने वाले दंपति और उनके बच्चों की मौत की खबर जब सत्यम ने देखी तो वह सन्न रह गया। सत्यम तुरंत न्यू जर्सी के लिए फ्लाइट पकड़कर पहुंचा । सत्यम ने ही जालौन के उरई में रहने वाले मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद तो घर में मातम छा गया। गुरुवार को तेज प्रताप का जन्मदिन था, लेकिन स्वजन को उनकी मौत की खबर मिली। घटना कैसे हुई यह किसी को पता नहीं है। फिलहाल परिवार के कुछ सदस्य दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वह भारतीय दूतावास से संपर्क कर पूरी घटना की जानकारी लेने में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

Relates News