Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा समेत पूरा उत्तर भारत भूकंप के तेज झटकों से थर्रा उठा, तीव्रता 6.2 मापी गई

Tremors felt in Delhi-NCR after earthquakes hit Nepal

दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब मंगलवार को भूकंप के तेज झटकों से थर्रा उठा। भूकंप का तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 तक बताई जा रही है । भूकंप का केंद्र नेपाल के बझांग जिले में था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के डायरेक्टर जेएल गौतम ने बताया, सबसे ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के जोशीमठ से 200 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व नेपाल में था। ये 6.2 मॉडरेट इंटेनसिटी का भूकंप था। नेपाल से सटे यूपी, उत्तराखंड, बिहार के अलावा पंजाब हरियाणा, राजस्थान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तर प्रदेश में भी झटके महसूस हुए हैं। इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है। यूपी के लखनऊ, कानपुर, आगरा, नोएडा, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अयोध्या, अलीगढ़, हापुड़, अमरोहा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी झटके महसूस हुए हैं।

Tremors felt in Delhi-NCR after earthquakes hit Nepal

राजस्थान के जयपुर, अलवर में करीब 6 से 7 सेकेंड में तीन-चार झटके महसूस किए गए। हरियाणा में मंगलवार को एक दिन में दूसरी बार भूकंप आया। पानीपत, रोहतक, जींद, रेवाड़ी और चंडीगढ़ आदि में दोपहर बाद 2:50 पर झटके महसूस हुए। इससे अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। इससे पहले आज सुबह सोनीपत में 2.7 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया था। वहीं उत्तराखंड में मंगलवार दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दोपहर करीब दो बजकर 52 मिनट पर पहाड़ से मैदान तक भूकंप महसूस हुआ. राजधानी देहरादून समेत, श्रीनगर, उत्तरकाशी, टिहरी व पूरे कुमाऊं मंडल में भूकंप आया। इस दौरान करीब पांच सेकंड तक धरती हिलती रही। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों और कार्यालयों से बाहर निकल गए। वहीं नेपाल में तीन बार अलग-अलग समय में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेपाल में भूकंप का पहला झटका 4.6 तीव्रता का दोपहर 2:25 बजे महसूस किया गया. दूसरा झटका 6.2 तीव्रता का था, जो 2:51 बजे महसूस किया गया। वहीं, तीसरा झटका 3.6 तीव्रता का था, ये दोपहर 3:06 बजे महसूस किया गया।

यह भी पढ़े: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मस्जिद के बाहर किए गए आत्मघाती विस्फोट में 52 लोगों की मौत,100 से अधिक घायलपाकिस्तान के बलूचिस्तान में मस्जिद के बाहर किए गए आत्मघाती विस्फोट में 52 लोगों की मौत,100 से अधिक घायल

यह भी पढ़ेCauvery Water Dispute: तमिलनाडु को कावेरी का पानी दिए जाने के विरोध में भड़के तमाम संगठनों ने कर्नाटक को किया बंद, 140 वर्षों से चला रहा दोनों राज्यों के बीच विवाद

Relates News