Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ने लगी भीड़, केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने का बढ़ाया गया समय, क्रिकेटर ऋषभ पंत पहुंचे बाबा के दरबार में

Rishabh Pant Visits Kedarnath And Badrinath After Surviving Horrific accident

मानसून की विदाई के साथ ही उत्तराखंड में भी कुछ दिनों से तेज धूप खिली हुई है और मौसम साफ है। लगातार बारिश के बाद चार धाम यात्रा के लिए यात्रियों की भीड़ कम हो गई थी। एक बार फिर मौसम साफ होने के बाद हजारों की संख्या में श्रद्धालु चार धाम आना शुरू हो गए हैं। सबसे ज्यादा बाबा केदारनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने जहां दर्शन का समय तीन से चार घंटे तक बढ़ा दिया है।

वहीं श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। ऐसे में श्रद्धालु अब स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन सभामंडप से ही कर रहे हैं। सिर्फ विशेष पूजाएं करने वाले श्रद्धालुओं को ही रात में गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति है। अब श्रद्धालु दोपहर बाद तीन बजे के बजाय शाम चार बजे तक और फिर एक घंटा मंदिर की सफाई व भोग लगाने के बाद शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक बाबा के दर्शन कर सकते हैं। शाम की आरती साढ़े सात बजे होती है, जबकि विशेष पूजाएं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रात 11 बजे से शुरू की जा रही हैं।

भारतीय क्रिकेट ऋषभ पंत भी आज सुबह राजधानी देहरादून से बद्रीनाथ और केदारनाथ में दर्शन करने के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। ऋषभ पंत बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए गए। इसके बाद ऋषभ पंत ने बाबा केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए । बता दें कि क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रुड़की आते समय भीषण दुर्घटना का शिकार हो गए थे।
उनकी मर्सिडीज बेंज कार नारसन कस्बे में डिवाइर से टकराकर दूसरी तरफ पलटी खाती चली गई और उसमें भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हुए थे। तभी से ऋषभ पंत का लगातार देहरादून से लेकर मुंबई तक इलाज चल रहा था। अब वह स्वस्थ हैं।

यह भी पढ़े: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मस्जिद के बाहर किए गए आत्मघाती विस्फोट में 52 लोगों की मौत,100 से अधिक घायलपाकिस्तान के बलूचिस्तान में मस्जिद के बाहर किए गए आत्मघाती विस्फोट में 52 लोगों की मौत,100 से अधिक घायल

यह भी पढ़ेCauvery Water Dispute: तमिलनाडु को कावेरी का पानी दिए जाने के विरोध में भड़के तमाम संगठनों ने कर्नाटक को किया बंद, 140 वर्षों से चला रहा दोनों राज्यों के बीच विवाद

Relates News