Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

जहानाबाद: शहीद के परिजनों से मुलाकात कर न्याय का दिया भरोसा

Parshuram Sewa Sanstha Jehanabad Met the martyr’s family and assured for justice

जहानाबाद: परशुराम सेवा संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष रसलपुर ग्राम निवासी मनीष कुमार मिश्रा के पहल से गया जिला के शहीद सैनिक नायक नरेंद्र कुमार पांडे के आश्रित पत्नी रेखा कुमारी को प्रताड़ित एवं उनके हिस्से की जमीन नहीं देने के संबंध में अधिकार एवं न्याय दिलाने के लिए फील्ड रेजीमेंट 155 के द्वारा हवलदार राजेश शर्मा आर्मी नंबर 15204803A को यूनिट के द्वारा भेज कर शहीद पांडे जी के परिजनों से मुलाकात कर एवं उनकी सारी समस्याओं को जायजा लेते हुए लिखित रूप में आवेदन लेकर न्याय दिलाने का वादा किया।

साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि कुछ समय में उनको सारी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कर दिए जायेंगे एवं ग्रामीणों से के साथ शहीद नायक नरेंद्र कुमार पांडे जी के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन फूल अर्पित किए।

वहीं ग्रामीणों के द्वारा मांग किया गया की शाहिद नायक नरेंद्र पांडे जी के आदमकद मूर्ति लगाया जाए जिससे की गांव एवं जिले का नाम और ऊंचाई छुए।

वरुण कुमार

लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी के सांसद से कहा- ‘यह मुल्ला आतंकवादी है, इसे मैं बाहर देखूंगा’, विपक्ष ने की कार्रवाई की मांग, वीडियो

नारी शक्ति वंदन विधेयक लोकसभा से पास, सदन में पूरे दिन चर्चा के दौरान बहस-नोक-झोंक भी हुई, जानिए किसने क्या कहा

Relates News