Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

जिले में कई वर्षो बाद इस बार होगा गांधी मैदान में रावण वध का आयोजन, मुजफ्फरनगर के कारीगरों को दिया जाएगा पुतला निर्माण का कार्य

After Many years Ravan Dahan will be organised in Gandhi Maidan, Jehanabad on the eve of Vijayadashmi 

इस साल विजयादशमी के दिन के जहानाबाद के गाँधी मैदान में गाँधी मैदान सेवा समिति द्वारा कई वर्षो से जहानाबाद में बंद पड़े रावण वध का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में गाँधी मैदान सेवा समिति के सदस्यों द्वारा यह बताया गया की कई वर्षो से जहानाबाद में रावण वध का आयोजन नही हो रहा था और सारे जहानाबाद वासियों को इच्छा थी की जहानाबाद में भी रावण वध का आयोजन हो।

After Many years Ravan Dahan will be organised in Gandhi Maidan, Jehanabad on the eve of Vijayadashmi 

अतः सारे जहानाबाद वासियों की इच्छा का मान रखते हुए गाँधी मैदान सेवा समिति इस साल रावण वध का आयोजन करने का फैसला किया है। समिति के सदस्यों के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की इस वर्ष रावण की 35 फीट, कुंभकरण की 30 फीट एवं मेघनाथ की 25 फिट लंबी पुतला बनाने का कार्य मुज्जफरपुर के कारीगरों को दिया जाएगा।

इस निर्णय तमाम जहानाबाद वासी सहित सभी दुर्गा पूजा समिति ने स्वागत किया हैं साथ ही साथ इस रावण वध के आयोजन की खबर सुनकर पूरे जिलेवासियों में काफी उल्लास है।

लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी के सांसद से कहा- ‘यह मुल्ला आतंकवादी है, इसे मैं बाहर देखूंगा’, विपक्ष ने की कार्रवाई की मांग, वीडियो

नारी शक्ति वंदन विधेयक लोकसभा से पास, सदन में पूरे दिन चर्चा के दौरान बहस-नोक-झोंक भी हुई, जानिए किसने क्या कहा

Relates News