
इस साल विजयादशमी के दिन के जहानाबाद के गाँधी मैदान में गाँधी मैदान सेवा समिति द्वारा कई वर्षो से जहानाबाद में बंद पड़े रावण वध का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में गाँधी मैदान सेवा समिति के सदस्यों द्वारा यह बताया गया की कई वर्षो से जहानाबाद में रावण वध का आयोजन नही हो रहा था और सारे जहानाबाद वासियों को इच्छा थी की जहानाबाद में भी रावण वध का आयोजन हो।

अतः सारे जहानाबाद वासियों की इच्छा का मान रखते हुए गाँधी मैदान सेवा समिति इस साल रावण वध का आयोजन करने का फैसला किया है। समिति के सदस्यों के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की इस वर्ष रावण की 35 फीट, कुंभकरण की 30 फीट एवं मेघनाथ की 25 फिट लंबी पुतला बनाने का कार्य मुज्जफरपुर के कारीगरों को दिया जाएगा।
इस निर्णय तमाम जहानाबाद वासी सहित सभी दुर्गा पूजा समिति ने स्वागत किया हैं साथ ही साथ इस रावण वध के आयोजन की खबर सुनकर पूरे जिलेवासियों में काफी उल्लास है।