Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मस्जिद के बाहर किए गए आत्मघाती विस्फोट में 52 लोगों की मौत,100 से अधिक घायल

Balochistan Blast
Breaking News: Over 52 killed and 70 injured in bomb blast in Balochistan, Pakistan.

पाकिस्तान आज एक बार फिर आत्मघाती हमले से दहल उठा। पाक के बलूचिस्तान में शुक्रवार को एक मस्जिद के बाहर किए गए आत्मघाती विस्फोट में 34 लोगों की मौत हो गई है जबकि सबसे अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में एक पुलिस ऑफिसर भी शामिल है। ये हमला तब हुआ जब लोग ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के लिए इकट्ठा हो रहे थे। ब्‍लास्‍ट काफी तगड़ा था और कहा जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। मस्तुंग के असिस्‍टेंट कमिश्‍नर अत्ताहुल मुनीम ने घायलों की संख्या की जानकारी दी। मुनीम ने पुष्टि की कि विस्फोट डीएसपी गिश्कोरी की कार में हुआ था, जो जुलूस के किनारे मौजूद थे।

Breaking News: Over 52 killed and 70 injured in bomb blast in Balochistan, Pakistan

एसएचओ मोहम्‍मद जावेद लेहरी ने बताया है कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई है। उन्‍होंने कहा कि यह एक आत्मघाती विस्फोट था। हमलावर ने डीएसपी गिश्कोरी की कार के बगल में खुद को उड़ा लिया। विस्फोट के बाद कई फोटोग्राफ्स सामने आई हैं जिनमें खून से सनी लाशें और कटे हुए अंग हर जगह बिखरे हुए नजर आ रहे हैं। किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्‍मेदारी अभी तक नहीं ली है। बलूचिस्तान प्रांत के अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मस्तुंग, क्‍वेटा से करीब 51 किमी दूर दक्षिण-पश्चिम में है।

बलूचिस्तान के अंतरिम सूचना मंत्री जान अचकजई ने कहा कि बचाव दल को मस्तुंग भेजा गया है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को क्वेटा ले जाया जा रहा है और सभी अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है। जान अचकजई ने कहा, हमारे दुश्मन विदेशी मदद से बलूचिस्तान में धार्मिक सहिष्णुता और शांति को खत्म करना चाहते हैं। विस्फोट असहनीय है। पाकिस्तान के अंतरिम गृह मंत्री सरफराज अहमद बुगती ने धमाके में जान गंवाने वालों पर दुख जताया है और धमाके की निंदा की है। बुगती ने कहा कि आतंकवादियों की कोई धर्म या आस्था नहीं होती और बचाव अभियान के दौरान सभी संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेCauvery Water Dispute: तमिलनाडु को कावेरी का पानी दिए जाने के विरोध में भड़के तमाम संगठनों ने कर्नाटक को किया बंद, 140 वर्षों से चला रहा दोनों राज्यों के बीच विवाद

यह भी पढ़े

Relates News