LJP leader shot dead by unknown assailants in Bihar’s Gaya
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बिहार में आपराधिक घटनाओं की संख्या लगातार तेजी से बढ़ते जा रही है। मौजूदा घटना राज्य के गया जिले की है जहां आज अपराधियों ने दिनदहाड़े लोजपा नेता मो. अनवर अली खान की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना गया जिले के आमस थाना क्षेत्र की है। यह आज उस वक्त हुई है जब मो. अनवर अली खान एक सैलून में शेविंग करा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में रहे अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग कर गोलियों से उन्हें छलनी कर दिया, जिससे उनकी मौत घटना स्थान पर हीं हो गई है।
बता दें कि अनवर अली लोजपा लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष थे। बाजार में फायरिंग होते ही थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कुछ लोग भागने लगे तो वहीं कुछ लोग अपनी दुकानें बंद कर दीं।
घटना के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे- 82 को जाम कर दिया। आक्रोशित परिजन अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं।
वहीं इस पूरे मामले में गया सिटी के एसपी हिमांशु ने बताया कि इस मामले की जांच पुलिस अनुसंधान कर रही है। वहीं, आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। फिल्हाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि अनवर अली गुरुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके थे और इलाके में जाना पहचाना नाम था। इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे। फिलहाल घटना को लेकर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।