Fri, December 1, 2023

DW Samachar logo

किंग खान खुश हुए, शाहरुख खान की ‘जवान’ ने पहले दिन मचाया धमाल, कई सिनेमाघरों में फिल्म को सुबह 5 बजे से ही किया गया रिलीज, वीडियो

Jawan box office collection: Shah Rukh Khan’s action film to deliver biggest Bollywood opening of all time,

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान आज कहीं भी होंगे बहुत खुश हो रहे होंगे। शाहरुख के खुश होने की दो बड़ी वजह है। 8 महीने पहले 25 जनवरी को रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘पठान’ भी जबरदस्त सुपरहिट रही थी। उसके बाद आज उनकी एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ देशभर के सिनेमाघर में धमाकेदार अंदाज में रिलीज की गई। अपनी फिल्म जवान को लेकर शाहरुख खान पिछले काफी समय से रोशन करने में लगे हुए थे। किसी को लेकर बॉलीवुड एक्टर किंग खान ने पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में स्थित माता वैष्णो देवी और आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी पहुंचकर दर्शन भी किए थे। 7 सितंबर यानी आज शाहरुख खान स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर हर कोई एक्साइटेड नजर आ रहा है और ‘जवान’ की धमाकेदार एडवांस बुकिंग ये बताने के लिए काफी है कि फैंस किस कदर शाह रुख की मूवी के लिए क्रेजी हैं।


जवान की एडवांस बुकिंग 1 सितंबर से शुरू हो गई थी और तभी से लोगों ने बुकिंग शुरू कर दी थी। जवान ने ओपनिंग डे पर बंपर कमाई की है। फिल्म के लिए बंपर एडवांस बुकिंग को मद्देनजर रखते हुए देश के कई अलग-अलग राज्यों में मॉर्निंग शो और लेट नाइट शो की शुरुआत की गई है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। शाहरुख की जवान ने सनी देओल की ओपनिंग डे के मामले में कई पीछे छोड़ दिया है। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का उत्साह हर तरफ देखने को मिल रहा है। फैंस ने थिएटर के बाहर त्योहार का माहौल बना दिया है। जवान’ देखकर थिएटर से बाहर निकले दर्शकों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों ने इस फिल्म को पैसा वसूल बताया है। जवान’ की रिलीज के बाद देश के अलग-अलग कोने से फैंस का प्यार देखने को मिल रहा है। कुछ वीडियोज बिहार से सामने आई हैं, जिनमें शाहरुख खान की फिल्म के गाने में लोग थिएटर में झूम रहे हैं। शाहरुख खान की ये फिल्म ‘पठान’ से भी बड़ी हिट होने की उम्मीद जताई जा रही है। जवान’ के लिए कई जगहों पर सुबह 5 बजे से शोज शुरू हुए । जहां मुंबई के गैटी सिनेमा हॉल में सुबह 6 बजे से ‘जवान’ के मॉर्निंग शो की शुरुआत हुई है।

फिल्म जवान ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर की तगड़ी कमाई–

ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि तड़के सुबह के अंधेरे में फैंस थिएटर के बाहर किंग खान की फिल्म का जश्न मना रहे हैं। शाहरुख खान, विजय सेतुपति और नयनतारा की इस फिल्म ने अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग कर डाली है। फिल्म जवान के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है, जो काफी चौंकाने वाले है। इतना ही नहीं जवान शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। खान की इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन 135 से 150 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर डाली है। जी हां, एडवांस बुकिंग के आंकड़ों की मानें तो फिल्म जवान ने दुनियाभर में 135 से 150 करोड़ रुपये की कमाई की है। शाहरुख खान की फिल्म ने हिंदी भाषा में 71.00 से 84.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है और दक्षिण भारत सहित अन्य भाषाओं में फिल्म ने 84.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि यह अभी फिल्म के शुरुआती आंकड़े हैं। कल शाम तक जवान की पूरी कमाई का सही आंकड़ा सामने आएगा। फिल्म के शोज लगते ही अजीबो-गरीब टाइमिंग पर रखे गए हैं। कही शो रात के 2 बजकर 15 मिनट का है तो कही सुबह 5 बजे पहला शो रखा गया है। कोलकाता में 7 सितंबर को फिल्म का पहला शो सुबह के 5 बजे रखा गया है। इसके अलावा बंगाल के रायगंज में 8 सितंबर को फिल्म का पहला शो आधी रात के 2:15 मिनट पर रखा गया है। दिल्ली एनसीआर और मुंबई में फिल्म का फर्स्ट शो सुबह के 7 बजे से शुरू हुआ। जवान’ पूरी दुनिया में रिलीज हो गई है। इस बीच गौर करें ‘जवान’ के स्क्रीन काउंट की तरफ तो पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार भारत में शाह रुख खान की ‘जवान’ करीब 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है।

Relates News