Fri, December 8, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

IPL 2023, Qualifier 2| GT vs MI: शान से पहुँचा गुजरात फाइनल में, अहमदाबाद के ‘प्रिंस’ के सामने फीकी दिखी मुम्बई इंडियंस की गेंदबाजी

IPL 2023 Playoff’s | GT vs MI: Gujarat Titans march into the Finals, their second successive IPL final
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात ने मुम्बई इंडियंस को 62 रनों से रौंदते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली है. यह लगातार दूसरी बार है जब गुजरात ने आईपीएल फाइनल में अपनी जगह बनाई है. अब गुजरात टाइटन्स का मुकाबला सबसे ज्यादा प्लेऑफ मुकाबले खेलने वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से फाइनल में होगा

गिल फिर बने हीरो:

शुभमन गिल अपने क्रिकेटिंग करियर के सबसे शानदार फॉर्म में चल रहे है उन्होंने इस आईपीएल में कुल 3 शतकों सहित 851 रन बनाए है. एलिमिनेटर मुकाबले में एक बार फिर शुभमन गिल का तूफान देखने को मिला जहाँ उन्होंने सिर्फ 60 गेंदो पर 7 चौके और 10 छक्के की मदत से 129 रन कूट दिये. गिल की इस पारी की बदौलत गुजरात ने मुम्बई के सामने 233 रन का पहाड़ खड़ा किया जिसके जवाब में मुम्बई की टीम 171 रनों पर ऑल आउट हो गयी।

लगातार दूसरी बार फाइनल में गुजरात:

गुजरात टाइटन्स की टीम अपने आईपीएल इतिहास में लगातार दूसरी बार फाइनल में है
पिछले साल ही गुजरात की टीम की एंट्री आईपीएल में हुई थी जहाँ गुजरात ने अपने डेब्यू सीजन में ट्रॉफी पर कब्जा किया था. गुजरात की टीम जैसे खेल रही है उसे देखकर लग रहा है कि चेन्नई के लिए ये फाइनल आसान नही होने वाला हैं।

Relates News