Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

IPL 2023 Playoffs, CSK vs GT: गुजरात को हरा चेन्नई फाइनल में

IPL 2023 Playoffs | Chennai Super Kings beat Gujarat Titans to enter the IPL finals for 10th time
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स में गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर आईपीएल 16 सीजन के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक सधी हुई शुरुवात की वही ऋतुराज गायकवाड़ और डेविड कॉन्वे की पारी की बदौलत 87 रन पहले विकेट के लिए जोड़ लिए इन दोनों के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नही खेल पाया लेकिन इसके बावजूद भी चेन्नई सुपरकिंग्स ने स्कोरबोर्ड पर 172 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया

शुरुवात में ही लड़खड़ा गयी गुजरात:

173 रनों के पीछा करते हुए गुजरात की शुरुवात अच्छी नही रही, गुजरात के 6 विकेट 98 रन के स्कोर पर ही चले गए, इसके बाद राशिद खान ने कुछ अच्छे शॉट लगाकर गुजरात की उम्मीदें जिंदा कर दी लेकिन तुषार देशपांडे की गेंद पर कॉन्वे ने बाउंडरी पर कैच पकड़कर गुजरात की सभी उम्मीदें तोड़ दी, गुजरात की तरफ से इन्फॉर्म बल्लेबाज शुभनम गिल ने सबसे अधिक 42 रनों की पारी खेली वही राशिद खान ने 16 गेंदो पर ताबड़तोड़ 30 रन बनाए

गुजरात को मिलेगा एक आखिरी मौका: पॉइंट टेबल पर टॉप पर रहने कारण गुजरात को एक और मौका मिलेगा, दूसरे क्वालीफायर को जीतने वाली टीम से अब गुजरात का मुकाबला होगा

10वी बार फाइनल में CSK: आईपीएल के इतिहास में CSK रिकार्ड 10वी बार फाइनल में पहुँच चुका है साल 2008 से लेकर 2023 तक का CSK का आईपीएल सफर अब तक ऐतिहासिक रहा है जिसने 12 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है वही 4 बार आईपीएल के टाइटल को जीता भी है।

Relates News