
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित और सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से जुड़ा विवाद अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच चुका है.. इस शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में इस फ़िल्म पर सुनवाई होनी है.. फ़िल्म के बैन के कारण फ़िल्म निर्माताओं और थियेटर मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में बैन है द केरल स्टोरी:
द केरल स्टोरी फ़िल्म अपने रिलीज से ही सुर्खियों में बनी हुई है. राजनीतिक गलियारे में इस फ़िल्म की चर्चा जोरों शोरो पर है. बीते 1 साल में कश्मीर फाइल्स के बाद यह दूसरी फिल्म है जिसपर देश भर की राजनीतिक पार्टियां आमने सामने खड़ी दिख रही है. एक तरफ जहां भाजपा शासित राज्यों में यह फ़िल्म टैक्स फ्री कर दी गयी है तो वही पश्चिम बंगाल इसे बैन और तमिलनाडु में इसकी स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गयी है…
सुप्रीम कोर्ट पहुँचे प्रोड्यूसर:

पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में बैन के बाद फ़िल्म के निर्माता अब सुप्रीम कोर्ट पहुँच चुके है. जहाँ अब 12 मई को इसपर सुनवाई होनी है…हालांकि केरल हाइकोर्ट ने इस फ़िल्म को बैन करने से मना कर दिया था. फ़िल्म निर्माता की तरफ से उनके वकील हरीश साल्वे ने कहा कि बैन करने से थियेटर मालिको और निर्माताओं को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
अगर फ़िल्म की स्टोरी की बात करे तो इस फ़िल्म के माध्यम से धर्मांतरण और ISIS का कनेक्शन दिखाया गया है…वही अभिनेत्री अदा शर्मा के रोल की काफी तारीफ भी हो रही है. फ़िल्म को बैन करने का आधार यह बताया जा रहा है कि इस फ़िल्म में इस्लाम को गलत तरीके से दिखाया गया है जिससे लोगो की भावनाएं आहत हो सकती हैं.