
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आज हम बात करेंगे बिहार के हाजीपुर की रहने वाली रेनु देवी की। रेनु देवी की इस समय आयु 50 साल हो गई है। लंबे इंतजार के बाद नौकरी मिलने पर उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रेनु देवी को महिला होमगार्ड की नौकरी मिल गई है। बता दें कि पिछले दिनों बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर पुलिस लाइन में 240 नए होमगार्ड जवानों को नियुक्ति पत्र बांटा गया। इस लिस्ट में 50 साल की रेनु देवी का भी नाम था। रेनु ने 2009 में नौकरी के लिए फॉर्म भरा था। तब उनकी उम्र 34 साल थी। अब इस आयु में दादी होने के बाद उन्हें ये नौकरी मिली। वो अपने पोते को गोद में लेकर जॉइनिंग के लिए पहुंची थीं।
रेनु ने बताया कि उन्हें इस नौकरी की उम्मीद नहीं थी। इतनी ज्यादा देर हो चुकी थी कि उन्होंने नौकरी की आस छोड़ दी थी। अचानक से जब जॉइनिंग लेटर मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने कहा कि उनका परिवार बेहद खुश है, लेकिन अगर समय रहते यह खुशी मिल जाती तो शायद इसका मजा कुछ और ही होता, क्योंकि अब वे 10-12 साल ही नौकरी कर पाएंगी।
हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के बाघमली निवासी उपेंद्र भगत की पत्नी रेनू कुमारी ने आखिरी दम तक हार नहीं मानी और उन्होंने होमगार्ड की नौकरी हासिल कर ली है। रेनू कुमारी ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं। सभी की शादी कर चुकी हैं, जिनसे बाल बच्चे भी हैं। उन्होंने कहा कि होमगार्ड की नौकरी के लिए 2009 में फॉर्म भरा था, लेकिन 2023 में सफल हुई हैं। हमने तो आशा ही छोड़ दी थी लेकिन नौकरी हो गई है। जिस समय हमने फॉर्म भरा था उस समय हमारे बेटे की शादी नहीं हुई थी। अभी तो पोता-पोती भी हो गए हैं। रेनू परेड ग्राउंड में पोते को गोद में खिलातीं दिखी तो पूरा परिवार खुश दिखा। 15 साल बाद बहाली पर हाजीपुर के डीएसपी होमगार्ड अशोक कुमार ने बताया कि होम गार्ड की वैकेंसी निकलने के बाद जिले से तमाम प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी कर भेजा गया था। रोस्टर में लेट होने के कारण बहाली में देरी हुई है। हालांकि कई लोग इस देरी को बिहार सरकार की लापरवाही भी बता रहे।