
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में भयंकर भूकंप के झटकों ने भारी तबाही मचाई है। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.8 रही। 13 लोगों की मौत हो गई। कई घायल हो गए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का सबसे ज्यादा असर गुयास में हुआ। ये कोस्टल इलाका है। भूकंप का केंद्र यहां से 80 किलोमीटर दूर ग्वायाक्विल शहर में था। भूकंप के तेज झटकों से शहर की कई घरों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों की मानें तो कई घरों में दरार देखी गई है। भूकंप प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू टीम पहुंचकर लोगों के बचाव और राहत कार्य में जुट गई है। लेकिन बड़े इलाके में बिजली और संपर्क बाधित होने की वजह से रेस्क्यू करने में भी काफी परेशानी हो रही है।सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में लोग भागदौड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। घरों से निकलकर लोग सड़कों पर जमा हो रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों ने भूकंप के बाद अपने घरों के अंदर सामान गिरने की भी जानकारी दी। इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पिछले महीने 6 फरवरी को तुर्की में भी भयंकर भूकंप आया था। जिसकी तीव्रता 7.8 तीव्रता मापी गई थी। भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गजायांटेप में रहा। इस भूकंप से लोग संभल पाते कि एक और भूकंप के झटके ने तुर्कीवासियों को हिला दिया था। इसके चलते 45,000 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। इस दौरान तुर्की के लोगों की मदद करने के लिए भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ चलाया था। तुर्की में 173,000 इमारतों को गंभीर नुकसान पहुंचा।