
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
दिल्ली आबकारी नीति घोटाला में कथित अनियमितता से संबंधित मामले में बीआरएस की नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता आज ईडी के सामने पेश होने वाली थी, लेकिन नहीं होंगी। उन्होंने ईडी के पास दस्तावेज भेज दिये हैं।
बता दें कि ईडी ने उन्होंने पहले दौर की पूछताछ के बाद 16 मार्च को फिर से बुलाया था। इससे पहले ईडी कविता से इसी मामले में 11 मार्च को 9 घंटे की पूछताछ कर चुकी है।
क्या हैं आरोप?
कविता पर आरोप है कि ‘साउथ ग्रुप’ ने अब निरस्त कर दी गयी दिल्ली आबकारी नीति 2020-21 के तहत राष्ट्रीय राजधानी के बाजार में अधिक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को करीब 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी।
ईडी ने इस मामले में अभी तक दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आप नेता मनीष सिसोदिया समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि दिल्ली सरकार की शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए 2021-22 की आबकारी नीति से उद्यमियों को सांठगांठ करने का अवसर दिया गया तथा कुछ डीलरों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर घूस दी थी।