Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, महिला उत्पीड़न से जुड़े बयान को लेकर पीड़ितों की मांगी जानकारी

Delhi Police Sends Notice to Rahul Gandhi Regarding Statements Related to Women's Harassment, Demands Information from Victims
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के उस बयान का संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सुना महिलाओं का यौन उत्पीड़न हो रहा है। पुलिस ने नोटिस में राहुल से पीड़ितों के बारे में जानकारी देने को कहा है। वहीं इससे पहले आज राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया और कहा कि मैं सांसद हूं तो मेरी पहली जिम्मेदारी संसद में जवाब देने की है।

जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में महिलाओं को लेकर यह बयान दिया था। पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए प्रश्नावली की एक सूची भेजी है। नोटिस में पुलिस ने पीड़ितों के बारे में विवरण देने के लिए कहा है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए उनसे पीड़ितों का ब्योरा देने को कहा है ताकि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जा सके।

Relates News