
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बाद अब सीबीआई बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी पूछताछ करेगी। सीबीआई तेजस्वी से जमीन के बदले नौकरी मामले में 25 मार्च को पूछताछ करेगी। दिल्ली हाईकोर्ट में तेजस्वी यादव ने सीबीआई के समन के खिलाफ अर्जी लगाई थी। उस अर्जी में दलील दी कि यह मामला जिस समय का वो नाबालिग थे। सीबीआई का कहना है कि इस महीने वो गिरफ्तार नहीं करेगी। तेजस्वी यादव के वकील ने अदालत को जानकारी दी कि 160 के नोटिस का सही इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। उनके मुवक्किल का पता पटना का है। वो डिप्टी सीएम हैं और बजट पेश होना है। इसके साथ ही उनकी पत्नी प्रेगनेंट है। ईडी की रेड से पत्नी परेशान हुई और उसकी वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट करना पड़ा।
Hearing underway in Delhi HC on Bihar Dy CM Tejashwi Yadav's plea seeking stay on CBI summons in connection with the land-for-job scam case
— ANI (@ANI) March 16, 2023
तेजस्वी यादव के वकील की अर्जी पर अदालत ने सीबीआई के वकील के पूछा कि क्या आप वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ नहीं कर सकते।इससे पहले दिल्ली की विशेष राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी से जुडे़ मामले में राजद के नेता और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को जमानत दे दी। अदालत ने मामले को आगे की सुनवाई के लिए 29 मार्च के लिए सूचिबद्ध कर दिया। सीबीआई का आरोप है, यह मामला लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को कथित तौर उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई नियुक्तियों से जुड़ा है। सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में कहा कि भारतीय रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में नियुक्तियां की गईं थी।