Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

योगी सरकार ने यूपी में 8 आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले, यहां मिली नई तैनाती, देखें शासनादेश

Yogi government transferred 8 IPS officers in UP, got new posting here, see mandate
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तर प्रदेश में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर का दौर जारी है। शनिवार देर रात एक बार फिर योगी सरकार ने 8 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। शासन की ओर से ट्रांसफर किए गए आईपीएस अफसरों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। ‌ खास बात ये है कि इस बार लंबे इंतजार के बाद जोन व रेंज स्तर पर फेरबदल किया गया है। शासनादेश के मुताबिक लखनऊ के ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया भी शामिल हैं। इन्हें अब एडीजी लखनऊ जोन की जिम्मेदारी दी गई है। आईजी रेंज मेरठ में तैनात प्रवीण कुमार को आईजी रेंज अयोध्या, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में ज्वाइंट सीपी पीयूष मोर्डिया एडीजी जोन लखनऊ, आईजी रेंज अलीगढ़ से दीपक कुमार को आईजी रेंज आगरा, आईजी आगरा रेंज नचिकेता झा को आइजी रेंज मेरठ, अमित वर्मा को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त, सुरेश राव ए कुलकर्णी को उप महानिरीक्षक अलीगढ़, अमरेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन, आईजी रेंज देवीपाटन मंडल में तैनात उपेंद्र अग्रवाल को ज्वाइंट सीपी कानून व्यवस्था लखनऊ में तैनाती दी गई है। बता दें कि इससे पहले बीते 4 मार्च को 3 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया था।

Relates News