Sun, December 3, 2023

DW Samachar logo

लैंड फॉर जॉब के मामले में दिल्ली से बिहार तक लालू यादव के 15 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, हो रही है जांच पड़ताल

ED conducts raids at 15 locations from Delhi to Bihar in the case of ‘Land for Jobs’, involving Lalu Yadav
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को लैंड फॉर जॉब स्कैम में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजद के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दिल्ली, बिहार और यूपी में 15 ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी लालू यादव और उनके करीबियों के यहां पड़े हैं।
इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव और राबड़ी देवी से पूछताछ भी की थी। इससे पहले ईडी की टीम ने शुक्रवार को आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना के पटना स्थित घर पर भी छापेमारी की है।

लालू और राबड़ी से हुई पूछताछ

बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने सोमवार को पटना में राबड़ी देवी के आवास पर उनसे पूछताछ की थी। इसके अगले दिन सीबीआई की टीम दिल्ली में मीसा भारती के घर पहुंची थी। यहां सीबीआई ने लालू यादव से कई घंटों तक पूछताछ की थी। लालू यादव अभी दिल्ली में मीसा भारती के घर पर ही रुके हैं।

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम?

दरअसल में राजद परिवार लैंड फॉर जॉब स्कैम यानी जमीन के बदले नौकरी के मामले में फंसी है। यह केस 14 साल पुराना है। उस वक्त लालू यादव रेल मंत्री थे। दावा है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी। बताते चलें कि लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे।

सीबीआई ने इस मामले में 18 मई को केस दर्ज किया था। सीबीआई के मुताबिक, लोगों को पहले रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया और जब उनके परिवार ने जमीन का सौदा किया, तब उन्हें रेगुलर कर दिया गया।

15 मार्च को कोर्ट के सामने होना है पेश

लैंड फॉर जॉब स्कैम के मामले में हाल ही में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव के परिवार को समन जारी किया है। इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को 15 मार्च को अदालत में पेश होना है ।

Relates News