Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

तमिलनाडु में उत्तर भारतीयों पर हमले की अफवाह भाजपा नेताओं ने फैलाई, सीएम स्टालिन ने लगाए आरोप

BJP members from north Indian states…’: Tamil Nadu CM on ‘attack’ videos
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

पिछले कई दिनों से बिहार से लेकर तमिलनाडु तक बिहारी मजदूरों पर कथित हमले को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इस मामले में भाजपा जेडीयू और आरजेडी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी बयान दिया है। गुरुवार को सीएम स्टालिन ने कहा कि उनके द्वारा बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता का आह्वान करने के एक दिन बाद राज्य में बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर हमले की अफवाह फैली। उन्होंने अफवाहों के लिए उत्तर भारत के बीजेपी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। तमिलनाडु में प्रवासियों पर कथित हमले को लेकर एमके स्टालिन ने ये बयान दिया है। सीएम स्टालिन ने ‘अनगलिल ओरुवन’ या ‘आप में से एक’ कार्यक्रम के दौरान सवालों का जवाब देते हुए यह दावा किया। स्टालिन ने कहा कि उत्तर भारत के कुछ बीजेपी नेताओं ने इन अफवाहों को गलत मंशा से साझा किया। बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता का आह्वान करने के एक दिन बाद सुनियोजित तरीके से राज्य में बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर हमले की अफवाह फैलाई गई। उन्होंने कहा, “नकली वीडियो का प्रसार उत्तर भारत के भाजपा नेताओं द्वारा शुरू किया गया था, जिससे उनके छिपे मकसद का पता चलता है। यह मेरे द्वारा भाजपा विरोधी दलों के एकजुट होने की आवश्यकता के बारे में बोलने के एक दिन बाद हुआ। यह टाइमिंग खुद इन झूठों को फैलाने के पीछे एक स्पष्ट मकसद के बारे में बताता है। पटना में जद (यू) ने भी भाजपा पर निशाना साधा और तमिलनाडु में प्रवासी श्रमिकों पर कथित हमलों का अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। जेडीयू ने कहा कि बीजेपी ऐसा इसलिए कर रही है ताकि दोनों राज्यों के बीच कथित रूप से दरार पैदा हो और वह विपक्षी दलों को धमका सके।

Relates News